अमेठीः थाना समाधान दिवस पर सुनी गई शिकायत किया गया निस्तारण
विधान केसरी समाचार
अमेठी। थाना समाधान दिवस पर थाना संग्रामपुर में 12 शिकायत व कोतवाली अमेठी में 4 शिकायत आई। मौके पे संदेश समाधान दिवस प्रभारी द्वारा कुछ शिकायतों का निस्तारण किया गया और कुछ शिकायतों के लिए टीम गठित की गई। अमेठी कोतवाली के प्रभारी व समाधान दिवस प्रभारी बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि आज थाना समाधान दिवस पर कर शिकायत आई हैं इसमें तीन शिकायत भूमि विवाद से संबंधित थी और एक शिकायत पुलिस विभाग से संबंधित थी। राजस्व निरीक्षक राजकुमार सिंह के सहयोग से भूमि विवाद का एक मामला मौके पर निस्तारण किया गया शेष के लिए टीम गठित की गई। थाना संग्रामपुर प्रभारी व समाधान दिवस प्रभारी इस नारायण मिश्र ने बताया की आज 12 शिकायतें आई सभी भूमि विवाह से संबंधित थी मौके पर एक शिकायत का निस्तारण किया गया से शिकायतों के लिए स्थलीय निरीक्षण के बाद की जाएगी। इस कार्यक्रम में लेखपाल ठेंगहा छोड़कर राजस्व निरीक्षक राजेश सिंह, लेखपाल आदर्श तिवारी, सहित सभी लेखपाल मौजूद रहे।