अमेठीः बरसात में गिरे कई घर एक गाय की हुई मौत

0

 

विधान केसरी समाचार

अमेठी। थाना संग्रामपुर क्षेत्र में गुरुवार की रात से हो रही बरसात में कई कच्चे घर शुक्रवार की रात में गिर गए उन्हें में एक गए भी दबाकर मर गई। पूरा मामला बीती रात कई कच्चे घर गिरे इसमें बड़गांव निवासी राहुल सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह का घर गिर गया लेकिन घर में इनकी मां रेखा सिंह भाई कुलदीप सिंह पत्नी बेटी सिंह पुत्री राधा सिंह में केवल उनके भाई जो सीमेंट टीन सेड के नीचे सोया हुआ था बाकी परिजन घर में नहीं मौजूद थे घर इस प्रकार गिरा की सारा अनाज चारपाई घर गृहस्ती का सामान सभी उसी के नीचे दब गया। इसी प्रकार इसी गांव में एक दो घर और भी गिरे।

सरैया बड़गांव निवासी अमरनाथ की गए भी इसी प्रकोप में मर गई अमरनाथ ने बताया प्रतिदिन की बात बीती रात हमने अपने जानवरों के कच्चे सैड में बांधा था रात्रि में हमारा कच्चा सैड गिर गया इसके नीचे बंधी हमारी गाय दबकर मर गई। इसी प्रकार रेनू पत्नी रमेश ग्राम सभा गोरखापुर प्रियंका पत्नी संजय, कमलेश कुमारी पत्नी संतोष पूरे हरिवंश माजरा ठेंगहा का घर गिर गया जिसके कारण इन सब का परिवार परेशान है। बड़ागांव के लेखपाल आदर्श तिवारी ने बताया ग्रामीणों द्वारा जानकारी दी गई की हमारा घर गिर गया है वही सरैया बड़गांव निवासी अमरनाथ में फोन पर बताया की हमारी एक गए बीती रात दीवाल गिरने से मर गई है। हम मौके पर पहुंच कर जानकारी ली और अपनी रिपोर्ट उच्च अधिकारों को सौंप दी।