अमेठीः सियार के हमले से पिता पुत्र घायल
विधान केसरी समाचार
अमेठी। थाना संग्रामपुर क्षेत्र के ग्राम सभा चक्रधरपुर मजरे तारापुर निवासी पुत्तीलाल पुत्र बच्चू उम्र 50 वर्ष व उनके पुत्र प्रेमलाल उम्र 15 साल को आज दोपहर घर के पास आकर सियार ने हमला कर दिया जिससे पिता पुत्र दोनों घायल हो गए निजी साधन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर आकर प्राथमिक उपचार वी रिव्यूज के इंजेक्शन लगवाए। पुत्ती लाल के अनुसार आज दोपहर खरीदी 11 बजे उनकी पाली बकरी पर एक आवारा सियार आकर हमला कर दिया और जब हमने उसको दौड़ी कुछ दूर जाकर वह हमारे ऊपर भी हमला कर दिया यह हम पर हमला देखते हुए मेरा लड़का प्रेमलाल डंडा लेकर दौड़ा तो उसके उंगली में भी सियार ने काट लिया। सूचना पर संग्रामपुर वन विभाग टीम प्रभारी रणविजय सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और देखा कि सियार कुछ दूर पर मरा पड़ा है। तो टीम ने सियार को लाकर नजदीकी पशु चिकित्सालय संग्रामपुर में पोस्टमार्टम कर कर सियार का अंतिम संस्कार कर दिया।
वन विभाग संग्रामपुर प्रभारी रणवीर सिंह ने बताया कि आज फोन के माध्यम से जानकारी मिली की जरौटा चक्रधरपुर के बीच एक आवारा सियार किसी ग्रामीण को काट लिया है उन पर हमला कर दिया है सूचना पर हम लोग मौके पर पहुंचे और कुछ दूर इधर-उधर देखा तो एक खेत के पास सियार मरा पड़ा था तो हमने घायल ग्रामीण पुट्टीलाल से पहचान कराई तो उन्होंने उसे चिन्हित किया मृतक सियार को नजदीकी राजकीय पशु चिकित्सालय संग्रामपुर लाया पोस्टमार्टम करवाया उसके बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया। इस टीम में तेज बहादुर मिश्रा राजकुमार पांडे अरविंद सिंह मौजूद रहे।