फरीदपुर: पराली को लेकर एसडीएम ने प्रधानों की बुलाई बैठक प्रधानों ने किया बहिष्कार

0

 

विधान केसरी समाचार

फरीदपुर/ बरेली। शासन के निर्देश पर पराली प्रबंधन को लेकर एसडीएम फरीदपुर ने खंड विकास कार्यालय फरीदपुर में ग्राम पंचायत के प्रधानों की बैठक बुलाई गई। मगर ग्राम पंचायत के प्रधानों ने जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र के नियमों में एसडीएम द्वारा संशोधन न किए जाने कर अरोप लगाते हुए बैठक का बहिष्कार कर दिया। क्षेत्र के समस्त प्रधानों का आरोप ताकि जब तक जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनाए जाने की समस्या का समाधान नहीं हो जाता है तब तक ग्राम प्रधान ऐसी किसी भी बैठक में भाग नहीं लेंगे। शुक्रवार को एसडीएम फरीदपुर गुलाबचंद अग्रहरि ने पराली को लेकर फरीदपुर खंड विकास कार्यालय के सभागार में ग्राम पंचायत के प्रधानों की बैठक बुलाई गई थी।

प्रधान संघ के अध्यक्ष ओमवीर गुर्जर के नेतृत्व में प्रधान गणो उक्त बैठक का यह कहकर बहिष्कार कर दिया कि जब तक जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने को लेकर क्षेत्र वासियों को परेशानी हो रही है उसे परेशानी का जब तक समाधान नहीं हो जाता है तब तक प्रधान गण बैठक में भाग नहीं लेंगे। और इसके उपरांत प्रधानों ने सभागार के बाहर एकत्रित होकर जमकर नारेबाजी कर बैठक का बहिष्कार कर चले गए। इस दौरान ग्राम प्रधान अशोक सिंह, नगरिया कला के रविंद्र यादव, लौगपुर के लकी सिंह, जयदेव पाठक, अली राजा, राकेश कश्यप, नरेश पाल, अरविंद कुमार, प्रमोद यादव, राहुल यादव सहित बड़ी संख्या में ग्राम प्रधान मौजूद रहे।