फरीदपुर: कड़ी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के बीच गन्ना डेली गेट मेंबरों ने नामांकन पत्र किए दाखिल

0

 

विधान केसरी समाचार

फरीदपुर/ बरेली। कड़ी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के बीच स्थानीय सीए एस इंटर कॉलेज में बनाए गए नामांकन केंद्र पर गन्ना डेली गेट मेंबरों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए गए। कुल 392 रित्त पदों पर 254 लोगों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए एक नामांकन पत्र अपूर्ण होने के कारण उसे खरीफ कर दिया गया कुल 253 सही पाए गए,139 रिक्त पदों पर किसी ने आवेदन नहीं किया। विपक्ष की तरफ से कोई भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं हो सका इसलिए सभी 253 प्रत्याशीयो द्वारा दाखिल किए गए नामांकन पत्रों पर उनका चुना जाना तय माना जा रहा है। वहीं समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक विजयपाल सिंह ने पुलिस व भाजपा नेताओं पर उनके मेंबरों के नामांकन दाखिल करने के लिए नामांकन स्थल के अंदर घुसने ही नहीं देने का आरोप लगाया है। जिसे लेकर सपा समर्थकों एवं पुलिस के बीच काफी देर तक नोक झोक होती रही वहीं पूर्व विधायक विजयपाल सिंह अपने समर्थकों के साथ कॉलेज के गेट पर ही धरने पर बैठ गए। वही पुलिस क्षेत्र अधिकारी आशुतोष शिवम का कहना है सपा के पूर्व विधायक द्वारा सत्यहीन आरोप लगाए गए हैं किसी भी मेंबर को नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए अंदर जाने से नहीं रोका गया है।