फरीदपुर: जीजा ने नावालिग साली का वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर किया दुष्कर्म

0

विधान केसरी समाचार

फरीदपुर/ बरेली। प्रेम विवाह करने से नाराज युवती की बुआ ने उसे अपने ससुर की मृत्यु हो जाने का बहाना कर कुछ दिन घर आकर रहने को बुलाया और फिर उसके पति के ही सामने उसे मारा पीटा पति ने जब बचाने का प्रयास किया तो उसे भी मारा पीटा और गाड़ी में डालकर उसे उसकी ससुराल में ले जाकर भी मारपीट की और घर में रखी नगदी व जेवर भी छीन कर ले गए पीडिता ने घटना की तहरीर थाना पुलिस को दी है। ग्राम खल्लपुर निवासी विवाहिता पूनम पत्नी सुरेश ने थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी वुआ मीना देवी निवासी ग्राम वसुधारन थाना शेरगढ़ जनपद बरेली ने बहाने से फोन कर उसे बुलाया कि मेरे ससुर की मृत्यु हो गई है तुम कुछ दिनों के लिए हमारे घर चली आओ उसने अपने पति से बात कर उसके साथ अपनी बुआ के घर चली गई वहां पहुंचकर बुआ ने उसे अपने पति के साथ रहने को कहा उसके मना करने पर उसे मारा पीटा जब उसके पति ने उसे बचाया तो उसे भी मारा पीटा और उसे ईको कार में डालकर उसकी ससुराल लेकर पहुंचे और वहां भी अपने परिजनों के साथ मारपीट की और 20हजार रुपए नगद व जेवर छीन कर ले गए । जिस घटना का वीडियो भी किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। घटना की तहरीर पीडिता ने थाना पुलिस को दी है पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है।