सैफनीः गुलजार रहा मेले का संसार, खुश हुए दुकानदार

0

 

विधान केसरी समाचार

सैफनी। भूड़े मेले में शनिवार को भारी भीड़ उमड़ी। मेले का संसार पूरी तरह गुलजार रहा। मीना बाजार में जमकर हुई खरीदारी से दुकानदारों के चेहरे खिले रहे। अनुमान के मुताबिक एक दिन में 50 लाख रुपये से अधिक का कारोबार हुआ। मेले में सुबह से शाम तक लोगों का रेला लगा रहा। झूला, चर्खी पर कतारें देखी गईं। इस दौरान काफी देर तक लोग अपनी बारी का इंतजार करते रहे।मेले के आखिरी दिन होने के कारण लोग परिवार के साथ मेले में पहुंचे। मेले का आनंद लेते हुए खरीदारी की। सबसे अधिक भीड़ झूला व चर्खी पर देखी गई। वहीं चाट, छोला, समोसा, जलेबी आदि का भरपूर आनंद उठाया। यह मेले का आखिरी दिन था।वहीं सैफनी थानाध्यक्ष ने पूरे मेले में मय फोर्स के साथ घूमकर शांति व्यवस्था को बनाये रखा।