दिनेश पाण्डेय
सूचना दिया की एक अज्ञात व्यक्ति उम्र करीब 25 वर्ष तेनुदाही जंगल में परास के पेड़ से करीब 2/3 दिन पहले का फांसी लगाया हुआ लग रहा है।
सूचना पर पास पड़ोस के व्यक्तियों को एकत्र कर पहचान कराने का प्रयास किया गया।
ग्राम चौकीदार रामसखी द्वारा थाना माची पर आकर सूचना दिया।
माची थाना प्रभारी ने बताया कि यदि किसी को इस शव का जानकारी हो तुरन्त थाने पर सूचना दे।