अलीगढः ज्ञापन सौंप कर मॉबलिंचिंग पर कड़ा कानून बनाने की मांग- नदीम अंसारी
विधान केसरी समाचार
अलीगढ। अलीगढ़ कलेक्ट्रेट में एएमयू छात्रसंघ के पूर्व उपाध्यक्ष व पूर्व पार्षद के संयुक्त नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने देश में हो रही मोबलिचिंग की घटनाओं के विरोध में एसीएस को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप कर मॉबलिंचिंग पर कड़ा कानून बनाने की मांग की। एएमयू छात्रसंघ के पूर्व उपाध्यक्ष नदीम अंसारी व जमालपुर के पूर्व पार्षद सद्दाम हुसैन के नेतृत्व में दर्जन लोग मंगलवार दोपहर कलेक्ट्रेट पहुंचे ओर मोबलिचिंग की घटनाओं के विरोध में एसीएम द्वितीय को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप कर मॉबलिंचिंग पर कड़ा कानून बनाने की मांग की। मुस्लिम पिछड़े आदिवासियों के विरुद्ध देश में लगातार मोबलिंचिंग की घटनाएं बढ़ रही है। ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए सरकार द्वारा मॉब लिंचिंग पर कड़ा कानून बनाया जाना चाहिए। जिससे कि देश में हो रही मोब लिंचिंग की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।