Sonebhadra: महिला के साथ गैगरेप के मामले में तीन युवक गिरफ्तार SC, ST के तहत मुकदमा दर्ज।

0

महिला आरोप लगाई की अपने केस के सिलसिले में कोर्ट जाने के लिए सड़क किनारे खड़ी थी ।

दिनेश पाण्डेय(ब्यूरो): तीनों महिला को किडनैप करके जंगल की तरफ ले गए और वहां उसका रेप किया. महिला ने आरोप लगाया कि इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज करके तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.मामला अनपरा का है, जब महिला की आंख खुली तो उसके कपड़े खुले हुए थे और वह जंगल में एक मंदिर के पीछे पड़ी हुई थी, उसके शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे आरोपियो ने महिला को डराया धमकाया और किसी से इसके बारे में कुछ भी न कहने की धमकी दी।
थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 133/2024 धारा-70(1),351(2) बीएनएस व 3(2)V एससी/एसटी एक्ट से संबंधित अभियुक्तगण।
1- महेश यादव पुत्र रामजी यादव निवासी ममुआर थाना अनपरा 2- परमेश्वर पुत्र गुलाब प्रासाद पनिका निवासी ममुआर थाना अनपरा 3- अहमद खान पुत्र महरून सुभान खान निवासी ममुआर थाना अनपरा ग्राम ममुआर तिराहा पुलिया डिबुलगंज से गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।