बारिश से ट्रेनों की रफ्तार पर लगाम! इस रूट पर कुछ कैंसिल तो कई डायवर्ट

0

 

दक्षिण भारत के राज्यों में इस वक्त भारी बारिश हो रही है, जिसका असर रेल यातायात पर पड़ा है. भारी बारिश का सबसे ज्यादा प्रभाव आंध्र क्षेत्र पर पड़ा है, जिसकी वजह से साउथ सेंट्रल रेलवे (एससीआर) ने विजयवाड़ा डिविजन में कई सारी ट्रेनों को रद्द कर दिया है. उधर भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि अगले 24 से 48 घंटे में और भी ज्यादा बारिश होने वाली है. यही वजह है कि कई सारी ट्रेनों को कैंसिल किया गया है.

साउथ सेंट्रल रेलवे ने विजयवाड़ा डिविजन में छह ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है, क्योंकि भारी बारिश की वजह से कई जगह रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया है. साथ ही 9 ट्रेनों के रूट डायवर्ट कर दिए गए हैं. एससीआर के जरिए रद्द की गई ट्रेनें  विजयवाड़ा, गुंटूर, सिकंदराबाद, सिरपुर कागजनगर को जोड़ने वाले रूट्स पर चलती हैं. साउथ सेंट्रल रेलवे ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे यात्रा करने से पहले वैकल्पिक योजना बनाकर चलें. ऐसे में आइए कैंसिल और रूट डायवर्ट हुई ट्रेनों की लिस्ट देखते हैं.

किन ट्रेनों को किया गया कैंसिल?

ट्रेन नंबर ट्रेन नाम
1. 12713 विजयवाड़ा-सिकंदराबाद
2. 12714 सिकंदराबाद-विजयवाड़ा
3. 17201 गुंटुर-सिकंदराबाद
4. 17233 सिकंदराबाद-सिरपुर कागजनगर
5. 12706 सिकंदराबाद-गुंटुर
6. 12705 गुंटुर-सिकंदराबाद

 

डायवर्ड हुईं ट्रेनों का रूट क्या है?

ट्रेन नंबर कहां से कहां तक ट्रेन जाती है डायवर्ट किया गया रूट
1. 20811 विशाखापत्तनम-नांदेड़ विजयवाड़ा-गुंटुर-नालगोंडा-पगडीपल्ली
2. 12739 विखाखापत्तनम-तिरुपति गुंटुर-नालगोंडा-पगडीपल्ली
3. 12759 तंबारम-हैदराबाद गुंटुर-नालगोंडा-पगडीपल्ली
4. 03241 दानापुर-बेंगलुरू काजिपेट-सिकंदराबाद-सुलेहल्ली-गुंटाकल-धर्मावरम
5. 12642 निजामुद्दीन-कन्याकुमारी बालहरशाह-सिकंदराबाद-सुलेहल्ली-गुंटाकल-कडापा-रेणिगुंटा-अराकोणम-चेन्नई बीच
6. 11019 सीएसटी मुंबई-भुवनेश्वर सिकंदराबाद-पगडीपल्ली-गुंटुर-विजयवाड़ा
7. 11020 भुवनेश्वर-सीएसटी मुंबई विजयवाड़ा-गुंटुर-पगडीपल्ली-सिकंदराबाद
8. 18519 विशाखापत्तनम-एलआईटी मुंबई विजयवाड़ा-गुंटुर-पगडीपल्ली-सिकंदराबाद
9. 12727 विशाखापत्तनम-हैदराबाद विजयवाड़ा-गुंटुर-नालगोंडा-पगडीपल्ली-सिकंदराबाद

 

विजवाड़ा में बारिश से नौ लोगों की मौत

विजयवाड़ा में हो रही भारी बारिश की वजह से अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है. शुक्रवार से यहां जबरदस्त बारिश देखने को मिल रही है. इसकी वजह से कई जगह भूस्खलन हुए हैं और बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. अधिकारियों ने गुनाडाला, मोगलराजपुरम, भवानीपुरम, येनामालाकुदुरू, चित्तिनगर, क्रिस्तुराजुपुरम सहित शहर के कई इलाकों के निवासियों के लिए अलर्ट जारी किया है. लोगों को भारी बारिश के मद्देनजर कमजोर संरचना वाले घरों में नहीं रहने की सलाह दी गई है.