दीपिका पादुकोण की डिलीवरी डेट हुई रिवील, इस दिन बच्चे को जन्म देंगी एक्ट्रेस
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बॉलीवुड के पावर कपल हैं. इस जोड़ी ने 2018 में इटली के लेक कोमो में शादी की थी. अब दीपिका और रणवीर अपने पहले बच्चे के पेरेंटस बनने वाले हैं. कपल ने फरवरी 2024 में अनाउंस किया था कि उनके घर में किलकारी गूंजने वाली है. इन सबके बीच एक्ट्रेस की ड्यू डेट भी सामने आ गई है. साथ ही ये भी पता चल गया है कि दीपिका की डिलीवरी किस अस्पताल में होगी. व
रिपोर्ट के मुताबिक कपल के एक करीबी सूत्र ने बताया कि दीपिका 28 सितंबर, 2024 को साउथ बॉम्बे स्थित एक अस्पताल में अपने बच्चे को जन्म दे सकती हैं और वह फिलहाल अपने ब्रेक को एंजॉय कर रही हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक सूत्र ने कहा है, “ “दीपिका और रणवीर अपनी लाइफ के अपकमिंग चैप्टर के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और अपने होने वाले बेबी के लिए स्पेस सेट करने में बिजी हैं. अगर चीजें प्लानिंग के अनुसार होती हैं, तो वह 28 सितंबर को साउथ बॉम्बे के एक अस्पताल में बच्चे को जन्म देंगी.फिलहाल, सून टू बी मॉम दीपिका काम से मिले हर ब्रेक को एंजॉय कर रही हैं.”
करीबी सूत्र ने यह भी बताया कि दीपिका पादुकोण कुछ महीनों तक अपने बच्चे की देखभाल करेंगी और फिर मार्च 2025 में काम पर लौट आएंगी. रिपोर्ट के मुताबिक सूत्र ने कहा, “उनकी मैटरनिटी लीव अगले साल मार्च तक चलेगी और उसके बाद, वह तुरंत अमिताभ बच्चन, कमल हासन और प्रभास के साथ कल्कि के सीक्वल की शूटिंग में बिजी हो जाएंगी.