अजय दुबे/दिनेश पाण्डेय: थाना ओबरा क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली छात्रा की फेक आईटी बनाकर उसका फोटो लगाकर किसी अनजान व्यक्ति द्वारा अश्लील फोटो व विडियो Edit करके इन्स्टाग्राम पर वायरल किया जा रहा था। जिसकी शिकायत छात्रा द्वारा थाना ओबरा पर की गयी।उक्त शिकायत के आधार पर थाना ओबरा पर मुकदमा अपराध संख्या 127/2024 धारा 67 सूचना प्रोधोगिकी (संशोधिन) अधिनियम (2008) बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह के आदेश क्रम में क्षेत्राधिकारी के कुशल निर्देशन में थाना साइबर व थाना ओबरा की संयुक्त टीम द्वारा पीड़िता के इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर आपत्तिजनक फोटो वायरल करने वाले अभियुक्ता का नाम पता अज्ञात की जाँच के क्रम में इंस्टाग्राम व टेलीकॉम कम्पनियों से समन्वय स्थापित कर साक्ष्य संकलन कर तकनीकि विश्लेषण किया गया तो ओबरा जनपद सोनभद्र की रहने वाली युवती का नाम प्रकाश में आया । जिस मोबाइल से फेक इंस्टाग्राम अकाउन्ट बनाया गया था, वह मोबाइल बरामद कर अभियुक्ता को हिरासत पुलिस में लेकर विधिक कार्यवाही की गयी। घटना में प्रयुक्त मोबाइल- One Plus मल्टी मीडिया बरामद हुआ।