मीरगंजः जागो हिन्दुओ, जातियों से नही, बल्कि सनातनी होने से है हमारी पहचान- बाबा अरविंद गिरी

0


विधान केसरी समाचार

मीरगंज। मीरगंज के एमण्एसण् रिसोर्ट में षष्टी पूर्ति वर्ष समापनध्स्थापना दिवस कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता व मुख्य अतिथि बरेली विभाग के विभाग संगठन मन्त्री देवेन्द्र सोम रहे। अन्य अतिथि के रूप में जिला मन्त्री अविनाश मिश्रा की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कायर्क्रम का शुभारंभ में अतिथियों द्वारा प्रभु श्री राम दरबार व माँ भारती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर उनके चरणों मे पुष्प अर्पित करके हुआ। सर्वप्रथम महन्त अरविन्द गिरि महाराज ने गौ माता व धर्मांतरण च हिन्दू जातियों में विभाजित हैं ऐसी अन्य समस्याओं पर प्रकाश डाला तदोपरांत सन्त मंगलपुरी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सोनू गुप्ता ने लव जिहाद एवं घर का वातावरण संस्कारमय हो और जनसंख्या नियंत्रण पर अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता व मुख्य अतिथि बरेली विभाग के विभाग संगठन मन्त्री देवेन्द्र सोम ने अपने संबोधन में हम सभी सनातनियों को विश्व हिन्दू परिषद स्थापना दिवस से लेकर अब तक की संक्षिप्त जानकारी दी साथ ही संगठन की आवश्यकता आज हिन्दू समाज को क्यों है यह भी बताया! गांव.गांव तक समितियां बने इसके लिए कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया और अन्त में वहाँ उपस्थित समस्त सनातनियों से समाज के लिये सक्रिय होकर संगठन से जुड़ने का आह्वान किया।

कार्यक्रम के अन्त में जिला सह मन्त्री रवि गंगवार ने सभी महानुभावों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन जिला मन्त्री अविनाश मिश्रा ने किया। कार्यक्रम के संयोजक जिला सह मन्त्री रवि गंगवार, नगर अध्यक्ष राजू व प्रखण्ड अध्यक्ष सुमित गंगवार, सचिन गंगवार, नरेंद्र राजपूत, रोहित, हर्षित रहे। हिन्दू एकत्रीकरण आयोजन में खंड संचालक राम अवतार आर्य, तहसील प्रचारक नितिन, पूर्व जिला संयोजक बजरंग दल रामपुर रवि शर्मा और पूर्व जिला गौ रक्षक मुकेश पटेल, सहित अन्य समितियों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।