उन्नाव: अनुई खेड़ा मे गरजे जनसेवा दल के सिपाही, विनेश भैया के मिशन को मजबूती देने की ली शपथ

0

  • विनेश भैया जिन्दाबाद, जनसेवा दल जिन्दाबाद के नारो से गूंजयमान हुआ मीटिंग स्थल
  • पार्टी से जुड़कर विनेश भैया के मिशन को सफल बनाने का किया आह्वान
  • जनसेवा दल से भारी संख्या मे जुड़ रहे पिछड़े वर्ग के लोगो मे देखा जा रहा खासा उत्साह

विधान केसरी समाचार

उन्नाव। ग्राम अनुई खेड़ा मे विनय कुमार के आवास पर अजय ठाकुर की अध्यक्षता मे आयोजित की गयी जनसेवा दल की अहम बैठक मे विनेश भैया जिन्दाबाद, जनसेवा दल जिन्दाबाद, विनेश भैया तुम संघर्ष करो हम तुम्हारो साथ है, ऐसे कई नारे बैठक मे उपस्थित पार्टी के पदाधिकारीयों और कार्यकर्ताओं द्वारा लगाये गये, पिछड़ो का हितैषी बनकर निंरतर उभर रहे जनसेवा दल से जुड़ने वाले पिछड़ी जातियों के लोगो मे खासा उत्साह देखा जा रहा है, पार्टी के संयोजक विनेश भैया द्वारा तैयार किये गये विजन को मजबूती तथा जनसेवा दल से जुड़कर पिछड़े वर्ग के अन्य लोगो को भी जोड़ने का आह्वान किया गया।

बता दें कि कल जनपद उन्नाव के ग्राम अनुई खेड़ा मे विनय कुमार के निवास स्थान पर जनसेवा दल एक अहम बैठक का आयोजन अजय ठाकुर की अध्यक्षता मे किया गया। आयोजित बैठक मे पदाधिकारीयों ने पार्टी के संयोजक विनेश भैया द्वारा तैयार किये गये विजन के बारे मे विस्तार पूर्वक बखान करते हुए कहा कि लम्बे समय के बाद पिछड़ो की आवाज बनकर पूरी निडरता के साथ उनको अधिकार दिलाने का लक्ष्य दैनिक विधान केसरी अखबार के प्रधान सम्पादक विनेश भैया ने तैयार कर लिया है अब हम विनेश भैया के विजन को सफल बनाने के लिये भारी संख्या मे जनसेवा दल से जुड़े और अन्य लोगो से भी जुड़ने का आह्वान करें।

इस मौके पर जेएसडी के पदाधिकारियों ने साफ शब्दो मे कहा कि आजादी से आज तक पिछड़े वर्ग के हनन होने का कारण कोई और नही बल्कि आप और हम स्ंवय है, आजादी के बाद से ही सत्ताधारियों ने अच्छी खासी संख्या वाली पिछड़ी जातियों चाहे वह नाई समाज हो, विश्वकर्मा समाज हो व कुम्हार जातियों सहित अन्य जातियों को केवल अपने सत्ता स्वार्थ के लिये वोट के रूप मे इस्तेमाल करने का कार्य किया है। अब पिछड़े समाज के उद्धार के लिये विनेश भैया ने जो विजन तैयार किया है इससे पिछड़े वर्ग को उसका अधिकार मिलने से कोई नही रोक सकता हमे चाहिए कि हम भारी संख्या मे एकजुट होकर विनेश भैया के हाथो को मजबूत कर उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपने हक और अधिकार की इस लड़ाई मे उनका साथ दें।

इस मौके पर मुकेश कुमार, अजय ठाकुर, शिव चन्द्र, अजीत कुमार, हरिओम , मनोज कुमार, विनय कुमार, विजय कुमार, दीपू सविता, अमित कुमार सविता, अजय, संजय कुमार, राहूल कुमार, रूपेश सविता, सुनील कुमार, राहुल, संजय सविता, बब्लू, मोनू सविता, संतोष कुमार सविता, मनोज सविता, नीरज सविता, अजीत कुमार सविता सहित भारी संख्या मे लोग उपस्थित रहे।