शुक्लबाजारः 82 ग्राम स्मैक के साथ 04 नफर अभियुक्त गिरफ्तार
विधान केसरी समाचार
शुक्लबाजार/अमेठी। जनपद के थाना बाजारशुक्ल को एक बडी सफलता हांथ लगी है पुलिस ने 82 ग्राम स्मैक के साथ 04 नफर अभियुक्त गिरफ्तार का सलाखो के पीछे भेज दिया है। अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व “नशा मुक्त अमेठी अभियान” के तहत उ0नि0 रामजी सिंह थाना बाजार शुक्ल मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान दो अभियुक्तों सत्य प्रकाश पाण्डेय उर्फ बब्बू पुत्र हरिशचन्द्र पाण्डेय निवासी ग्राम मवैया चैराहा रहमतगढ़ थाना बाजारशुक्ल जनपद अमेठी उम्र करीब 28 वर्ष व मोनू कुमार पुत्र कल्लू कुमार निवासी ग्राम मवैया चैराहा रहमतगढ़ थाना बाजारशुक्ल जनपद अमेठी उम्र करीब 20 वर्ष को सेवरा अण्डरपास पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के पास से गिरफ्तार किया गया । तलाशी से अभियुक्त सत्यप्रकाश के कब्जे से 22 ग्राम स्मैक व अभियुक्त मोनू कुमार के कब्जे से 20 ग्राम स्मैक बरामद हुआ । वही उ0नि0 चन्द्रशेखर यादव थाना बाजारशुक्ल मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान दो अभियुक्तों पारसनाथ पुत्र जमना प्रसाद उम्र करीब 34 वर्ष व सन्दीप पुत्र रामभरोसे उम्र करीब 22 वर्ष निवासीगण इक्का ताजपुर थाना बाजारशुक्ल जनपद अमेठी को आशीषपुर अण्डरपास पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के पास से गिरफ्तार किया गया ।