अमेठीः कालिकन धाम को मिली 8 स्पीकर 180 मी एलईडी रोप लाइट
विधान केसरी समाचार
अमेठी। शुक्रवार को संग्रामपुर क्षेत्र के गूजीपुर निवासी अखिल भारतीय प्रगतिशील सुल्तानपुर समाज कोलकाता के संरक्षक सुरेंद्र प्रताप सिंह द्वारा कालिकन धाम में अपने पैसे से दान के रूप में 8 स्पीकर आहूजा और 180 मी एलईडी रोप लाइट लगवाया। इस अवसर पर सुरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया मेरा और मेरे परिवार की मनोकामना पूर्ण करने वाली मां कालिका के चरणों में छोटा सा दान दक्षिणा के रूप में माता कालिकन मंदिर पर आठ आहूजा कंपनी के स्पीकर और 180 मी रोप लाइट देकर उनका आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा मेरी मनोकामना यही है कि कालिका माता का आशिर्वाद सब पर बना रहे और कालिकन धाम और भी प्रसिद्ध हो।