सिंहपुर: बीआरसी सभागार में आयोजित हुआ प्रशिक्षण
विधान केसरी समाचार
सिंहपुर/अमेठी। बीआरसी सभागार में नवीन पाठ्य पुस्तक आधारित शिक्षक 2024-25 का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी सिंहपुर हरिओम तिवारी जी के द्वारा किया गया जिसमें खण्ड शिक्षा अधिकारी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर पुजन अर्चन किया गया। जिसमें उनके द्वारा सम्बोधित करते हुए कहा गया कि आप सभी भलीभांति यहां चार दिवस का प्रशिक्षण प्राप्त करके अपने आपको दक्ष करलें जिससे आप सभी अपने अपने विद्यालय में जाकर बच्चों को एक सेस्टमेटिक सहज से सहज और सरल से सरल शिक्षा व्यवस्था प्रदान कर सकें जिससे बच्चे को पढ़ई कभी भी बोरियत न लगे वहीं एआरपी ट्रेनरों घनश्याम आनन्द, ओंकार नाथ पाण्डेय, सुरेन्द्र नाथ पाण्डेय अनुज शुक्ल और मनोज कुमार को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी अपने चार दिवस के प्रशिक्षण में प्रशिक्षण के समस्त बिन्दुओं को भलीभांति कवर करते हुए शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान करें जिससे हमारे विकास खण्ड का कोई भी बेसिक शिक्षक प्रशिक्षण के किसी भी बिन्दु से वंचित न रहने पाए क्योंकि यदि शिक्षक प्रशिक्षण किसी भी बिंदु से वंचित हुआ तो उसका ठीक बच्चों में दिखाई पड़ेगा इसलिए आप सभी हमारे शिक्षकों ठीक ढंग से प्रशिक्षण प्रदान करें।के प्रथम दिवस का प्रशिक्षण के दौरान कुल छः सत्र आयोजित किए गए जिसमें नवीन पाठ्य पुस्तक आधारित शिक्षक प्रशिक्षण का उद्देश्य एवं परिचय, अकादमिक वर्ष 2024-25 में पाठ्य पुस्तक, कार्यपुस्तिका,अन्य शिक्षण अधिगमो की समझ, एनसीईआरटी आधारित नवीन पाठ्य पुस्तकों की समझ, पाठ्य पुस्तक आधारित कार्यपुस्तिका की समझ,पठन अभ्यास एवं प्रवाह पूर्ण पठन पर समझ, अकादमिक वर्ष 2024-25 के शिक्षक संदर्शिका की समग्र समझ के विभिन्न सत्र आयोजित किए गए। प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए दीपिका अवश्थी,निधि बाला, मोनिका सिंह आशीष गुप्ता सतेन्द्र तिवारी, आशुतोष शुक्ला, अनुराग दीक्षित,राजेश, सुरजीत,सतीश मिश्रा सहित पचास शिक्षक उपस्थित रहे।