Sonebhadra: रामपुर बरकोनिया में रोगों से बचाव हेतु मच्छरदानी का हुआ वितरण।

0

दिनेश पाण्डेय: संचारी रोगों से वचाव एवम जागरूकता कार्यक्रम रामपुर प्राथमिक विद्यालय, थाना रामपुर बरकोनिया, पर सम्पन्न हुआ।
जहां पर ग्राम वासियों को विभिन्न प्रकार की बीमारियों विशेषकर जल जनित एवं मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के उपाय बताए गए।
इस दौरान वहां उपस्थित ग्रामीणों को डायरिया, डेंगू, मलेरिया के जाँच एवं उपचार की जानकारी दी गयी। ग्राम प्रधान रामपुर शिवमूरत गोंड की अध्यक्षता में आयोजित गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में ब्लाक प्रमुख, नगवा आलोक सिंह ने संचारी रोगों से ग्राम वासियों को सतर्क किया। उन्होंने ग्रामवासियो के बीच मच्छरदानी का वितरण कर संदेश दिया कि मलेरिया एवं डेंगू जैसी खतरनाक बीमारियों से बचाव संभव है। सुदूर स्थित रामपुर ग्राम में क्लस्टर आवास योजना के अंतर्गत चेरो जनजातियों के लिए आवास बनाए गए हैं। ग्राम रामपुर के 21 गर्भवती, 83 धात्री, 80 विधवा, 80 वृद्ध, 05 विकलांग तथा अन्य 80 परिवारों को मच्छरदानी वितरित की गई। ग्राम रामपुर में गोंड़, चेरो, खरवार, पनिका, रहिया, अगरिया इत्यादि जन जातियाँ आवासित हैं।
इस अवसर पर जिला मलेरिया अधिकारी धर्मेंद्र नारायण श्रीवास्तव ने लोगों को उचित खानपान, भोजन के पहले एवं शौच के बाद साबुन या राख से हाथ धोने व बासी भोजन न करने की सलाह दी। ग्राम प्रधान रामपुर ने ग्राम में साफ-सफाई तथा नशा मुक्ति के लिए लोगों को प्रेरित किया।
कार्यक्रम का संचालन कुमार शुभम ने किया। कार्यक्रम में सर्व मनोज जायसवाल, विजय सिंह, तहौअर, मुरारी सिंह,आर के सिंह, अनिल, राजकुमार इत्यादि उपस्थित रहे।