Sonebhadra: सदर विधायक ने बिजली विभाग के निरीक्षण में मीटर रीडिंग व निधि का काम सही समय पर न होने को लेकर हुए नाराज।

0

विधायक ने कहा कि बहुत दिनों से बिजली रीडिंग की समस्या लगातार आ रही थी जिसको लेकर उपभोक्ता परेशान रहते थे।

दिनेश पाण्डेय: राबर्टसगंज स्थित बिजली विभाग का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देशित किया कि मीटर की समस्या से अधिक बिल आने की समस्याओ का जाच कर समाधान तत्काल किया जाय,व विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, ताकि जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। सभी अधिकारियों से अपेक्षा है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति की नियमित निगरानी करें और किसी भी समस्या का समाधान तुरंत करें। सदर विधायक ने कहा कि बिजली संबंधित अगर कोई समस्या है तो शुक्रवार को विधानसभा कार्यालय पर लिखित पत्र के साथ मिल सकते हैं जिससे कि उसकी समस्या का हल हो सके।
रॉबर्ट्सगंज बिजली विभाग के एक्सीयन व एसी को अवगत कराया गया कि किसी भी दसा में उपभोक्ताओं को परेशान न किया जाय। विधायक के साथ विकाश चौबे प्रतिनिधि,चन्दन केसरी,धीरज केसरी समेत अन्य लोग साथ मे रहे।