Sonebhadra: उरमौरा में सदर कोतवाली पुलिस की दूसरी गाड़ी व एक्सयूबी मे हुआ टक्कर बाल बाल बचे लोग।

0

दूसरी गाड़ी में एसआई बृजेश दुबे समेत पुलिस कर्मी बैठे हुए थे।

दिनेश पाण्डेय: एसआई बृजेश दूबे समेत कई पुलिसकर्मी बाल बाल बचे एक्सयूबी के टक्कर से राबर्ट्सगंज कोतवाली के सेकेंड मोबाइल की गाड़ी वाहन हुई क्षतिग्रस्त।डियूटी के दौरान शराब ने धुत एक्सयूबी ड्राईबर फरार हो गया ।मौके पर पुलिस पहुच सभी को जिला अस्पताल ले गई जिसमें हल्की फुल्की चोट आई थी। सुबह शुक्रवार को सभी लोग अपने अपने डियूटी पर लग गए।
वही थाना प्रभारी सतेंद्र राय ने बताया कि एक्सयूबी को थाने में खड़ा करा दिया गया है।भाजपा का झंडा भी लगा हुआ है UP70DB 3588 गाड़ी नम्बर हैं