फुरसतगंज: कुलपति ने नागर विमानन मंत्री व सचिव से की मुलाकात
विधान केसरी समाचार
फुरसतगंज/ अमेठी ! राजीव गांधी राष्ट्रीय विमानन विश्वविद्यालय में वाईस चांसलर के लम्बे अरसे से चल रहे खाली पद 22 अगस्त 2024 को , आईआईटी खड़गपुर के प्रोफेसर भृगु नाथ सिंह ने (आरजीएनएयू) का कार्यभार संभाल लिया है। आरजीएनएयू भारत सरकार के नागर विमानन मंत्रालय के तहत एक केंद्रीय विश्वविद्यालय है वहीं आज 29 अगस्त 2024 को प्रो. सिंह ने माननीय नागर विमानन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू एवं नागर विमानन सचिव वमलुनमंग वुअल्नम से औपचारिक मुलाकात कर आभार व्यक्त किया तथा विश्वविद्यालय की वृद्धि और विकास के लिए भविष्य की योजनाओं और संभावित सहयोग पर चर्चा की। बैठक के दौरान, प्रो. सिंह ने आरजीएनएयू को विमानन और संबद्ध विषयों के क्षेत्र में वैश्विक प्रतिष्ठा वाला विश्वविद्यालय बनाने के लिए अपना दृष्टिकोण व्यक्त किया, जो विज्ञान, प्रौद्योगिकी, अनुसंधान और ज्ञान की अन्य शाखाओं के अभिसरण के माध्यम से राज्य, राष्ट्र और विश्व की सेवा के लिए समर्पित होगा। माननीय नागर विमानन मंत्री और नागर विमानन सचिव ने आरजीएनएयू के नए कुलपति के दृष्टिकोण की सराहना की और आरजीएनएयू को विश्व स्तरीय विश्वविद्यालय बनाने के लिए केंद्र सरकार का पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया।