बाराबंकीः कुर्सी विधानसभा क्षेत्र से हमारा पारिवारिक नाता तबसे है- तनुज पुनिया 

0

 

विधान केसरी समाचार

बाराबंकी। कुर्सी विधानसभा क्षेत्र से हमारा पारिवारिक नाता तबसे है जब ये विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर हुआ करता था हमारे परिवार की राजनीतिक शुरूआत 2007 के विधानसभा के चुनाव में इसी पावन घरती से हुई थी तब हमारे पिता डा0 पी0एल0 पुनिया ने यहाँ से विधानसभा का चुनाव लड़े थे इस विधानसभा के मतदाताओं से मेरी व्यक्तिगत पहचान है उनका प्यार और सहयोग कभी भुलाया नहीं जा सकता विधानसभा कुर्सी का चैमुखी विकास हो इसके लिये अलग से कार्य योजना बनाकर विकास कराया जायेगा जिससे विकास से कोई क्षेत्र अछूता न रहे हम हर समय लोकसभा क्षेत्र की जनता के लिये उपलब्ध हैं क्षेत्र में विकास का रूका हुआ पहिया पूरी गति से चले एैसा मेरा प्रयास होगा यह क्षेत्र स्वास्थ और शिक्षा के मामले में पिछड़ा है जो हमारी संज्ञान में है हम समझते हैं कि, शिक्षा ही वो माध्यम है जिसके द्वारा समाज में सकारात्मक बदलाव किया जा सकता है और ये तभी सम्भव है जब मनुष्य शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ हो इसीलिये मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि, विधानसभा क्षेत्र कुर्सी में शिक्षा और स्वास्थ के क्षेत्र में अधिक से अधिक लाभ यहाँ के लागों को मिले इसके लिये क्षेत्र के स्थानीय जिम्मेदार लोगों के साथ बैठकर रूपरेखा तय की जायेगी।

उक्त उद्वगार इण्डिया गठबन्धन से कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया ने आज विधानसभा क्षेत्र कुर्सी में अपने आगमन पर हुये भव्य स्वागत के दौरान उमड़ी स्थानीय आवाम के बीच व्यक्त किये स्वागत के दौरान विकासखण्ड निन्दूरा के कांग्रेस अध्यक्ष आमिर अय्यूब किद्वई फतेहपुर अध्यक्ष इन्द्रेश वर्मा प्रदेश कांग्रेस के सचिव आदर्श पटेल तथा कुर्सी के पूर्व प्रधान समाजवादी नेता नजरूद्दीन उर्फ कल्लू विशेष रूप से सांसद तनुज पुनिया के साथ स्वागत कार्यक्रम में मौजूद थे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज कुर्सी विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में बाराबंकी के सांसद माननीय तनुज पुनिया का इण्डिया गठबन्धन के साथियों द्वारा अभूतपूर्व स्वागत किया गया जिसमें स्थानीय आवाम, गणमान्य व्यक्ति तथा इण्डिया गठबन्धन के साथियों ने भारी संख्या में भागीदारी निभाकर अपने सांसद का अभिनन्दन किया। स्वागत कार्यक्रम की शुरूवात किसान पथ से हुई जहाँ ब्लाक अध्यक्ष आमिर अयूब किद्वई तथा अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव सलमान जिया की अगुवाई में स्थानीय आवाम ने गगनभेदी नारों के साथ सांसद तनुज पुनिया का अभूतपूर्व स्वागत किया तदोपरान्त अनवारी ओवरब्रिज पर हाफिज जी प्रधान, अनवारी में पूर्व प्रधान मोहम्मद शकील, गुग्गौर में प्रधान रामसिंह तथा पूर्व प्रधान राकेश यादव के द्वारा कुर्सी चैराहे पर नजरूद्वीन उर्फ कल्लू ,प्रधान परवेज के द्वारा तथा कांग्रेसी नेता कम्मो ने टिकैतगंज में ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष आमिर अय्यूब किद्वई की अगुवाई में, निगोहा में सागर पब्लिक स्कूल में बच्चों के साथ सांसद संवाद के रूप में प्रधान रामानन्द यादव तथा विद्यालय के प्राचार्य शिक्षक एवं बच्चों द्वारा रीवांसिवां में, मास्टर बिजय बड्डूपुर में, मनोज मयंक मानिकपुर में फतेहपुर के ब्लाक अध्यक्ष इन्द्रेश वर्मा भगौली में, चमन वर्मा मदनपुर मन्दिर पर, अनिल वर्मा पटेल चैराहे तथा तहसील प्रांगण, सभासद राहिल खान की अगुवाई में बिहुरा चैराहे पर, शिवबालक वर्मा तथा बेलहरा नगर पंचायत में नासिर खान की अगुवाई में सांसद तनुज पुनिया का गर्मजोशी के साथ अभूतपूर्व स्वागत किया गया।

विधानसभा क्षेत्र कुर्सी में सांसद तनुज पुनिया के स्वागत समारोह में मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा फोटोवाला आमिर अय्यूब किद्वई, इन्द्रेश वमार्, आदर्श पटेल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद सफी आजाद, मोहम्मद परवेज, नजरूद्दीन उर्फ कल्लू, नरेन्द्र वर्मा, राजेश वर्मा, मंगल जयसवाल, मंगल सिंह, सत्य प्रकाश तिवारी, मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद अब्बास, समाजवादी पार्टी के ब्लाक अध्यक्ष राम प्रकाश रावत, दशरथ सिंह, बिजय बहादुर सिंह सहित सैंकड़ों की संख्या में स्थानीय आवाम व इण्डिया गठबन्घन के कार्यकर्ता मौजूद थे।