प्रतापगढः स्वास्थ्य विभाग अधिकारी व प्रभारी चिकित्साधिकारी अपने-अपने कार्यो के प्रति सजग रहे – जिलाधिकारी

0

विधान केसरी समाचार

प्रतापगढ़। जिले में जिलाधिकारी संजीव रंजन ने बुधवार देर सायंकाल कैम्प कार्यालय सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक में स्वास्थ्य याजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में आयुष्मान कार्ड की समीक्षा के दौरान पाया गया कि प्रभारी चिकित्साधिकारी आसपुर देवसरा की प्रगति ठीक नही पायी गयी जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये निर्देशित किया कि आयुष्मान कार्ड की प्रगति में सुधार लायें अन्यथा की स्थिति में कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। आयुष्मान कार्ड योजना के तहत प्राइवेट अस्पतालो में भर्ती मरीजों के सम्बन्ध जानकारी ली तो पाया गया कि 03 प्राइवेट अस्पतालों क्रमशः राजगंगा हास्पिटल, नारायन स्वरूप हास्पिटल रानीगंज व डा0 राम विलास मेमोरियल हास्पिटल कुण्डा में आयुष्मान कार्ड के भर्ती मरीजों की संख्या कम है जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये तीनो प्राइवेट अस्पतालों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में बताया गया कि कुल 14 शिकायतें आयी थी जिसमें 12 का निस्तारण कर दिया गया है और 02 शिकायतें लम्बित है। बैठक में समस्त सीएचसी के प्रसव की समीक्षा की गयी जिसमें सीएचसी कुण्डा, पट्टी व बाघराय में प्रसव की प्रगति ठीक नही पायी गयी जिस पर जिलाधिकारी ने प्रभारी चिकित्साधिकारियों को कड़े निर्देश दिये कि प्रसव की प्रगति में सुधार लायें। आर0सी0एच0 पोर्टल पर गर्भवती महिलाओं के जांच की फीडिंग कम प्रतिशत में पाये जाने पर जिलाधिकारी ने समस्त प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया कि फीडिंग की प्रगति में सुधार लायें। डेंगू एवं संचारी रोग की समीक्षा में बताया गया कि जनपद में डेंगू के 12, मलेरिया के 03, चिकुनगुनिया के 01 मरीज पाये गये जिस पर जिलाधिकारी ने आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया। आभा आईडी के सम्बन्ध में बताया गया कि 44 प्रतिशत बन गया है जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि आभा आईडी शत प्रतिशत बनायी जाये। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जननी सुरक्षा योजना का संचालन पूर्ण गुणवत्ता और मानक के अनुरूप करें और जननी सुरक्षा योजना का भुगतान शत् प्रतिशत किया जाये, जिन जिन स्वास्थ्य केन्द्रों पर जननी सुरक्षा योजना का भुगतान पेन्डिंग है उसका तत्काल निस्तारण करवाते हुये भुगतान की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। आशाओं को भुगतान समय से किया जाये, इसमें लापरवाही कदापि न बरती जाये। जिलाधिकारी ने बैठक में स्वास्थ्य कार्यो की बिन्दुवार समीक्षा करते हुये सभी प्रभारी

चिकित्साधिकारियों व अन्य सम्बन्धित को निर्देश दिया गया कि प्रगति के आंकड़ों को पोर्टल पर समय से अंकित करें इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाये। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि नियमित टीकाकरण का कार्य शत् प्रतिशत किया जाये।

इसी प्रकार बैठक में जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन, हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टर के संचालन, जन्म मृत्यु पंजीकरण, बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, दवाओं की उपलब्धता, एफ0आर0यू0, परिवार कल्याण कार्यक्रम, सैम बच्चों के फीडिंग, मंथरा पोर्टल सहित सहित अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर चर्चा की। बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्वास्थ्य सेवाओं तथा जनता से जुड़ी योजनाओं का बेहतर तरीके से संचालन करें, स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी अपने-अपने कार्यो के प्रति सजग रहे, दी गयी जिम्मेदारियों का शत् प्रतिशत निर्वहन करें, लापरवाही कदापि न बरते। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0एन0 प्रसाद, जिला विकास अधिकारी कृष्ण कुमार, सीएमएस महिला डा0 रीना प्रसाद, डीपीएम राजशेखर सहित सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।