बीसलपुर: महाविद्यालय में एनसीसी की ओर से करायी गयीं खेल कूद प्रतियोगिताएं

0

 

विधान केसरी समाचार

बीसलपुर। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर एनसीसी के तत्वाधान में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य सुशील कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमारे जीवन में खेल का बहुत महत्व है और हमें इस खेल भावना से ही प्रतिभाग करना चाहिए। इस अवसर पर महाविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी डॉक्टर विचित्र कुमार ने विभिन्न प्रतियोगिताओं को संपन्न कराया। जिसमें मुख्य रूप से छात्र व छात्राओं की 600 मीटर रेस, चिन प्रतियोगिता, सीट अप प्रतियोगिता आयोजित की गई। आयोजित की गई इन समस्त प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय के छात्र व एनसीसी के समस्त कैडेट में बढ़-चढ कर हिस्सा लिया। महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी ने कहा कि यह खेल दिवस महाविद्यालय में अभी प्रवेश हुई प्रतिभाओं को पहचानने के लिए एक अच्छा अवसर है। इस अवसर पर क्रीड़ा समिति की ओर से डॉक्टर दरखशा, डॉक्टर जगदंबा और कार्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में कीड़ा प्रभारी के द्वारा मुख्य रूप से कैडेट जुनैद एवं कैडेट कौशीकी देवी को सबसे मुख्य खिलाड़ी का खिताब प्रदान किया गया।