रौण्डा-झौण्डाः काकोरी ट्रेन शताब्दी के उपलक्ष में ननिहालों ने किया कार्यक्रम

0

विधान केसरी समाचार

रौण्डा-झौण्डा। काकोरी ट्रेन एक्शन शताव्दी वर्ष के उपलक्ष्य में जनपद में विभिन्न कार्यक्रमो के आयोजन के साथ ही बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जनपद के सैकड़ो परिषदीय विद्यालयों में काकोरी ट्रेन एक्शन के साथ ही हर घर तिरंगा अभियान का आगाज हुआ। इसी क्रम में मूंढापांडे के प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर नगली में काकोरी ट्रेन एक्शन की 100 वी वर्षगांठ की उपलक्ष्य में देश की आजादी के लिए भारत के वीरों के बलिदान को याद करते हुए काकोरी ट्रेन एक्शन पर प्रकाश डाला गया व इसके तहत मानव श्रृंखला बनाकर बलिदानियों को नमन किया गया।

विद्यालय के बच्चों द्वारा काकोरी ट्रेन एक्शन के सो वर्ष पूरे होने पर 100’ की मानव श्रृंखला बनाकर देश की आजादी में महत्वपूर्ण योगदान देने बाली काकोरी घटना के बलिदानियों को नमन करते हुए देशवासियों में देश प्रेम की भावना जागृत की। स्कूली बच्चों द्वारा निकाली गई काकोरी ट्रेन एक्शन प्रभातफेरी निकालकर हर घर तिरंगा अभियान आगाज कर ग्रामबासियो व बच्चों में देश प्रेम का भावना जागृत की।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ हरनंदन प्रसाद ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि देश की आजादी में काकोरी ट्रेन एक्शन देश की आजादी की लड़ाई में विद्रोह का आगाज था।

उन्होंने देश के वीर शहीदों को याद कर देश के लिए उनके बलिदान को याद किया ।
विद्यालय द्वारा आयोजित स्लोगन प्रतियोगिता में बच्चों ने स्लोगन लिखकर देश प्रेम को कागज पर उकेरा।
इस मौके पर विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ हरनन्दन प्रसाद के साथ शिक्षिका अंजली सांगवान, शिक्षक मुकेश सिंह, विकास कुमार, रामचन्द्र ,प्रमोद कुमार सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।