फरीदपुर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा मनाया गया डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का जन्म दिवस

विधान केसरी समाचार

फरीदपुर/बरेली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नगर फरीदपुर द्वारा संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जन्मदिन पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया,। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर संघचालक ब्रहमेंद्र मिश्रा ने कहा डॉक्टर अंबेडकर किसी जाति और धर्म के नहीं बल्कि हिंदुस्तान के प्रत्येक नागरिक के लिए बंदनीय है क्योंकि उन्होंने हिंदुस्तान के लिए ऐसा संविधान दिया जो सर्वहितकारी और सर्वकल्याणकारी है उन्होंने समाज में समानता लाने के लिए सफल प्रयास किया, डॉक्टर अंबेडकर ने कहा था मैं सबसे पहिले भारतीय हूं और सबसे अंत में भारतीय ही हूं आज उनका ये संदेश संपूर्ण भारत के लिए आदर्श वाक्य है क्योंकि आज जब देश को जाति धर्म प्रांत और भाषा के नाम पर बांटने का प्रयास किया जा रहा है ऐसे में उनकी शिक्षा अत्यंत प्रासंगिक है, बे एक महान चिंतक, समाज सुधारक, कानून विशेषज्ञ, बहुभाषी वक्ता, लेखक, पत्रकार ,संपादक और आर्थिक विशेषज्ञ थे उन्होंने केवल दलित, पिछड़े वर्ग और गरीबों के उत्थान के लिए ही कार्य नही किया अपितु महिला सशक्तिकरण, महिलाओं को बराबरी का दर्जा, यूनिफॉर्म सिविल कोड, जनसंख्या नियंत्रण और मौलिक दायत्वो की भी बात कही। बाबा साहिब अपने प्रगतिशील विचारों के कारण आज करोड़ों भारतीयों के प्रेरणाश्रोत है।नगर कार्यवाह अनुज शर्मा ने कहा आज पूरा देश बाबा साहिब को याद कर रहा है और उन्हे श्रद्धांजलि दे रहा है समूर्ण बाबा साहिब का सदैव ऋणी रहेगा उनके बताए हुए रास्ते पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। कार्यक्रम में सह नगर संघ चालक दीपक सक्सेना,नवल मिश्रा, रुद्रांश त्रिगुणायत, राहुल अग्रवाल नितिन वर्मा,अनंत चैधरी आदि वक्ताओं ने विचार रखे,।