आगरा: तीन दिवसीय नवदुर्गा मेले का शुभारम्भ
विधान केसरी समाचार
आगरा/एत्मादपुर । गांव चावली में तीन दिवसीय नवदुर्गा मेले का शुभारम्भ सांसद एस पी सिंह बघेल ने फीता काट कर किया। वही कचि सम्मेलन में कवियों के काव्य पाठ का लोगों ने लुफ्त उठाया।
गांव चावली में तीन दिवसीय नवदुर्गा मेले के पहले दिन रात्री आठ बजे से कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ आगरा सिटी हॉस्पिटल डायरेक्टर दिव्या चैहान ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। मेला कमेटी द्वारा कवियों का फूल माला एवं’ मेले का सांसद ने फीता काटकर किया शुभारंभ। पटका पहनकर स्वागत किया गया। कवि सम्मेलन में अलीगढ़ के हास्य कवि मणि मधुकर मूसल ने कहा कि आया हूं अलीगढ़ से, गलियों की चिंता नहीं, ताले मलियां तो सप्लाई करता हूं मैं। वही फिरोजाबाद के कवि विष्णु उपाध्यायष् विशुष् ओज ने कहा कि सुध बुध भूल गए रिश्ते घर आंगन के ममता के द्वार को कपाट नहीं मिला है। इंच इंच टुकड़ों में खोज’ कवि सम्मेलन का लोगों ने उठाया लुफ्त। रही माई किंतु चूमने को लाल का ललाट नहीं मिला है। वही शिकोहाबाद के कवित्रि अपराजिता सिंह श्रेया, ओज ने काव्य पाठ करते हुए कहा कि राम-राम अभिवादन करते हिन्दू की पहचान यही है। यहां राम का जन्म हुआ था, पूरा हिदुस्तान यही है। एत्मादपुर के कवि धर्मेंद्र शर्मा राधे राधे ने काव्य पाठ करते हुए कहा कि दीवानापन हो मीरा सा तो विष भी काम आ जाए ।
प्रेम राधा के जैसा हो तो दौड़ा श्याम आ जाए। हास्य कवि पंकज टूटपडे, मृदुल माधव पाराशर ने भी काव्य पाठ किया। मेला कमेटी के अध्यक्ष छोटे ठाकुर ने अपनी पूरी कमेटी के सदस्यों के साथ व्यवस्थाएं सभाली। कवि सम्मेलन के संयोजक राहुल चैहान एवं संचालक गिर्राज शर्मा का विशेष योगदान रहा। ग्राम प्रधान राज बहादुर सिंह, जिला पंचायत मानवेंद्र सिंह, पूर्व प्रधान शिशुपाल सिंह, पूर्व प्रधान योगेश चैहान, भाभी प्रधान पद प्रत्याशी जितेंद्र सिंह चैहान, एवं कमेटी के समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे।