बस्ती: कुआनो नदी में कूदने से एक युवक की मौत

 

विधान केसरी समाचार

बस्ती । लालगंज थाना क्षेत्र के कुआनो नदी में एक युवक कुद गया है इस सूचना पर मैं थानाध्यक्ष मय पुलिस बल मौके पर पहुंचा तो आम जन द्वारा ज्ञात हुआ कि युवक संतोष पुत्र छोटई उम्र करीब 26 बर्ष निवासी चैबाह थाना लालगंज जनपद बस्ती का निवासी हैं। जिसकी मृत्यु हो चुकी है। गोताखोरो की मदद से शव को बाहर निकलवाया गया तथा इनके परिजनों को सूचना देने के उपरांत शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।मौके पर शांति व्यवस्था कायम है । किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है।