मेरठ: बागपत-11 लोकसभा क्षेत्र की मा0 सामान्य प्रेक्षक ने किया मतगणना केन्द्र सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय का निरीक्षण

 

विधान केसरी समाचार

मेरठ। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को पारदर्शी, निष्पक्ष, सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत आज विधानसभा क्षेत्र सिवालखास जो कि बागपत-11 लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है, की मा0 सामान्य प्रेक्षक आर लथा (आईएएस) द्वारा मतगणना केन्द्र सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया गया।

मा0 सामान्य प्रेक्षक ने मतगणना केंद्र पर तैयारियो का जायजा लेते हुए सुरक्षा व्यवस्था, साफ सफाई, शौचालय, पानी, प्रकाश व्यवस्था, स्ट्रांग रूम, कंट्रोल रूम, मतगणना टेबल, बैठने की व्यवस्था, मतपेटिकाध्ईवीएम जमा करने इत्यादि के संबंध में संबंधित अधिकारियो को कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि मा0 निर्वाचन आयोग के निर्देशो का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाये।

जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि निर्वाचन कार्यों की लगातार समीक्षा करते हुये कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है तथा लोकसभा निर्वाचन को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सकुशल संपन्न कराया जायेगा।

इस अवसर पर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बलराम सिंह, एसीएम महेश दीक्षित सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।