बिजनौरः विश्व होम्योपैथिक दिवस के रूप में मनाया गया डॉक्टर सैमुअल हैनीमैन का 269 वां जन्मदिन 

 

विधान केसरी समाचार

बिजनौर। होम्योपैथिक एसोसियेशन के तत्वाधान में डॉक्टर सैमुअल हैनीमैन के 269 वें जन्मदिन को विश्व होम्योपैथिक दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम का संचालन, सचिव डॉ राहुल त्यागी व अध्यक्ष डॉ सुमित कुमार बिश्नोई ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ रमेश तोमर, डॉ ब्राजवीर सिंह, डॉ शूरवीर सिंह, डॉ कपिल शर्मा, डॉ युवराज सिंह, डॉ स्नेह प्रताप सिंह, डॉ हितेश कुमार बिश्नोई, डा विनोद शर्मा, डा वीपी सिंह ने दीप प्रज्वलित कर की। कार्यक्रम में डॉ हैनिमैन  को सभी होम्योपैथिक चिकित्सकों ने श्रद्धांजलि दी।

कार्यक्रम में डॉ स्नेह प्रताप सिंह ने होमियोपैथी की बारीकियों के बारे में जानकारी दी। डा उषा सिंह ने बताया की किस प्रकार होम्योपैथी आज के युग में  कारगर साबित हो रही है।डॉक्टर प्रिया कोठारी ने भी अपने विचार व्यक्त किये। डॉक्टर शुभम  गौतम ने होम्योपैथी द्वारा रोग से लड़ने की प्रक्रिया पर जानकारी दी, डॉक्टर कपिल कुमार शर्मा ने होम्योपैथी के आज के युग में चिकित्सा के क्षेत्र में महत्व के बारे में अवगत कराया। डॉ शूरवीर सिंह व डा रमेश तोमर ने नए चिकित्सकों से अपने विचारो को व्यक्त कर उनका मार्ग दर्शन किया।

कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष डा नवनेश कोठारी, डॉ अमित राणा, डॉ युवराज सिंह, डॉ नीरज कुमार,  डा धर्मेंद्र सिंह, डॉ विकास त्यागी, डॉ प्रवेश सिंह, डॉ विजय कश्यप, डा आशुतोष, डा संजीव चैधरी डा  केशव, डा नपेंद्र, डा अंकित गौतम व डा विक्रांत रस्तोगी, आदि मौजूद रहे।