सुलतानपुरः कोतवाली देहात पुलिस का गुडवर्कः अबैध तमंचा के साथ युवक गिरफ्तार

 

विधान केसरी समाचार

कोतवाली देहात/सुलतानपुर। जनपद की कोतवाली देहात पुलिस को बडी सफजता हाथ लगी है पुलिस ने अबैध तमंचा के साथ युवक को सलाखो के पीछे भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक श्याम सुन्दर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण में जनपद सुलतानपुर की रोकथाम जुर्म, वांछितॅ/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के को0 देहात जनपद सुलतानपुर पर अभियुक्त रहमान पुत्र बजहुल कमर उर्फ बाबूलाल  निवासी प्यारेपट्टी थाना को0 नगर जनपद सुलतानपुर को पुलिस टीम द्वारा भुलकी चैराहे के पास से मय एक अदद अबैध तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के गिरफ्तार किया गया।