Sonebhadra: अयोध्या में बन रहे प्रभु श्री राम का प्राण प्रतिष्ठा को लेकर डाला में हुआ बैठक।

अजय दुबे(चोपन, डाला): 22 जनवरी को अयोध्या में बन रहे प्रभु श्री राम मंदिर निर्माण में उनकी प्राण प्रतिष्ठा समारोह को डाला नगर में भव्य रूप से मनाने के लिए स्थानीय नगर के रामलीला मैदान प्रांगण में जय मां दुर्गा पूजा सेवा समिति के अध्यक्ष जोगेंद्र सिंह पटेल उर्फ गुड्डू पटेल की अगुवाई में बैठक आहूत की गई जिसमें 22 जनवरी को नगर में होने वाले धार्मिक आयोजनों को लेकर चर्चा की गई जोगेंद्र सिंह पटेल ने बताया की रामलीला मैदान में सुबह 11 बजे से संगीतमय सुंदरकाण्ड पाठ व डाला नगर में भव्य श्री राम की शोभायात्रा निकाली जाएगी उसके बाद प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम को संपन्न किया जाएगा इस अवसर पर हनुमान सिंह, सुधीर सिंह, दिनेश जैन,मुकेश जैन, राकेश जायसवाल,मनोज चौरसिया,अंशु पटेल,राकेश राय,गोविंद भारद्वाज सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।