प्रतापगढः पुलिस ने दर्ज कराया मारपीट का मुकदमा
December 09, 2025
प्रतापगढ़। रास्ते के विवाद को लेकर पुलिस ने दोनों पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। विदित हो क में लालगंज तहसील क्षेत्र में उदयपुर थाना के उप निरीक्षक घनश्याम यादव ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि बीती आठ दिसंबर को दोपहर करीब तीन बजे सांई धाम रामपुर कसिहा में पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही महेश वर्मा पुत्र लालजी वर्मा व अवधेश वर्मा पुत्र रामेश्वर वर्मा विवाद करने लगे। आरोप है कि इसी बीच महेश वर्मा पक्ष के रोहित उर्फ कल्लू, रमेश तथा दूसरे पक्ष के दिलीप, संजय तथा कुछ अज्ञात लोग सड़क पर एकत्रित होकर एक दूसरे का रास्ता अवरूद्ध करने लगे। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षो मे मारपीट भी हुई। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार का कहना है कि उप निरीक्षक की तहरीर पर दोनों पक्षों के आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
.jpg)