लखनऊः महोना में आपसी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट
December 09, 2025
लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट उत्तरी जोन इटौंजा थाना क्षेत्र के महोना नगर पंचायत निवासी इस्लाम की भतीजी को रिजवान निवासी महोना बहला फुसलाकर भगा ले गया था जिसकी रिपोर्ट इस्लाम के भाई ने इटौंजा थाने में 21 नवंबर को दर्ज कराई थी। वहीं जिसकी रंजिश मे रिजवान के साले तसव्वुर ने लाठी डंडे से इस्लाम के घर पर हमला कर दिया और रिपोर्ट वापस लेने की धमकी देखकर गाली गलौज करने लगे। हमले में इस्लाम की बीवी के ऊपर तसव्वुर ने ईट फेंक दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। प्राथी ने इटौंजा थाने में घटना की शिकायत दर्ज कराई है पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है सभी आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
