निंदूरा/बाराबंकी। मिशन शक्ति केंद्र में मंगलवार को पारिवारिक विवाद से जूझ रहे एक परिवार के लिए राहत की किरण तब दिखाई दी जब पुलिस की काउंसलिंग से पति-पत्नी आपसी सहमति से पुनः साथ रहने को तैयार हो गए।
जगसेड़ा निवासी रईस पुत्र मोहम्मद शाहिद ने अपनी पुत्री शाजिया से जुड़े विवाद को लेकर प्रार्थना पत्र दिया था, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों पक्षों को 9 दिसंबर को थाने बुलाया। थाना परिसर में वरिष्ठ उपनिरीक्षक योगेंद्र मिश्रा, उपनिरीक्षक अनिल पांडेय और महिला कांस्टेबल अनुराधा बाजपेई ने धैर्यपूर्वक दोनों पक्षों की बातें सुनीं और मामले की काउंसलिंग की।
करीब एक घंटे तक चली भावनात्मक बातचीत के दौरान पुलिस टीम ने संयम और संवेदनशीलता दिखाते हुए रिश्तों की अहमियत समझाई। मिशन शक्ति टीम के प्रयास सफल रहे और पति-पत्नी ने आपसी सुलह कर साथ रहने का निर्णय लिया।परिवार में फिर से खुशियां लौटने पर उपस्थित लोगों ने बड्डूपुर पुलिस टीम के इस मानवीय प्रयास की सराहना की।
