रामसनेहीघाट/बाराबंकी। कोतवाली रामसनेहीघाट क्षेत्र के नगर पंचायत पूरे वैश्य वार्ड में पारिवारिक जमीनी विवाद गहराता जा रहा है। मामला इतना गंभीर हो गया है कि पीड़ित ने अब पुलिस से अपनी जान की सुरक्षा की गुहार लगाई है। पूरे वैश्य, मजरा धरौली निवासी रघुराज पुत्र राम गुलाम ने कोतवाली में तहरीर देकर अपने सगे भाई रामराज पर अवैध कब्जा, मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकियाँ देने का आरोप लगाया है।पीड़ित रघुराज के अनुसार चारों भाइयों रघुराज, उदयराज, शिवराज और रामराज के बीच पैतृक संपत्ति का बंटवारा आपसी सहमति से हुआ था। बंटवारे के मुताबिक रघुराज और शिवराज को दरियाबाददृभिटरिया मार्ग स्थित सड़क किनारे की जमीन मिली थी, जबकि उदयराज और रामराज को एनएच-27 लखनऊदृअयोध्या ओवरब्रिज से सटी भूमि प्राप्त हुई थी।रघुराज का आरोप है कि रामराज ने उदयराज के हिस्से की लगभग 10 फीट जमीन पर जबरन निर्माण कर कब्जा कर लिया है, जिसके कारण विवाद लगातार बढ़ रहा है और आए दिन नोकझोंक तथा मारपीट की नौबत आ रही है।
रघुराज ने यह भी बताया कि वे उदयराज की आर्थिक स्थिति कमजोर होने पर उसकी बेटियों की शिक्षा और शादी में सहयोग करते रहे हैं, जिसे रामराज नापसंद करता है। “सरकारी विभाग में कर्मचारी होने के कारण वह खुद को प्रभावशाली समझता है और आए दिन गंदी गालियाँ देते हुए जान से मारने की धमकी देता है,” रघुराज ने तहरीर में लिखा है।
अविवाहित और निःसंतान रघुराज ने आशंका जताई है कि करोड़ों की संपत्ति के विवाद में उन पर किसी भी समय गंभीर हमला हो सकता है। उन्होंने अपने तथा उदयराज के परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने और आरोपी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की है।
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस की आगामी कार्रवाई पर क्षेत्रवासियों की नजरें टिकी हुई हैं।
.jpg)