Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

लखनऊः ओटीएस योजना ने पकड़ी रफ्तार! अब तक लगभग 67 करोड़ की हुई राजस्व वसूली


  • 85499 उपभोक्ताओं ने कराया पंजीकरण
  • मंगलवार को जमा हुए साढ़े  सात करोड़

लखनऊ। सरकार द्वारा  गरीब दुर्बल उपभोक्ताओं के हित में लागू की गई एक मुफ्त समाधान योजना परवान चढ़ती नजर आ रही है मध्यांचल (डिस्कॉम) के समस्त वितरण कार्यालयों में ’’एक मुश्त समाधान योजना’’ में विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा काफी बड़ी तादाद में विद्युत शिविरों में आकर अपना रजिस्ट्रेशन कराकर योजना का लाभ लिया जा रहा है। अबतक रु0 66.73 (करोड़) की राजस्व प्राप्ति हुई एवं 85,499 विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा रजिस्ट्रेशन कराये गये, जिसमें से मात्र आज मध्यांचल में 7.50 करोड़ राजस्व वसूली हुई। लखनऊ जनपद के अमौसी क्षेत्र में 538, जानकीपुरम् क्षेत्र में 104, लखनऊ मध्य क्षेत्र में 33, एवं गोमती नगर क्षेत्र में 29 उपभोक्ताओं ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया। लखनऊ के अतिरिक्त अन्य क्षेत्रों में भी विद्युत उपभोक्ताओं का उत्साह देखने को मिल रहा है। बरेली क्षेत्र (प्रथमध्द्वितीय) में रू0 20 करोड़ 81 लाख की राजस्व वसूली हुई जिसके अन्तर्गत 23,486 विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा पंजीकरण कराया गया। अयोध्या क्षेत्र में अबतक 22,945 विद्युत उपभोक्ताओं ने रजिस्ट्रेशन कराया तथा अबतक रुपया    18.50 करोड़ की राजस्व प्राप्ति हुई, सीतापुर क्षेत्र 19,181 विद्युत उपभोक्ताओं ने रजिस्ट्रेशन कराया तथा अबतक रुपया 11.31 करोड़ की राजस्व प्राप्ति हुई। इसी क्रम में देवीपाटन क्षेत्र के अन्तर्गत 14,404 विद्युत उपभोक्ताओं ने रजिस्ट्रेशन कराया तथा अबतक रुपया    7.83 करोड़ की राजस्व प्राप्ति हुई। रायबरेली क्षेत्र के अन्तर्गत 9,058 उपभोक्ता ने रजिस्ट्रेशन कराया जिसके सापेक्ष रू0 7.05 करोड़ की राजस्व प्राप्ति हुई।

प्रबंध निदेशक महोदया की अपील-मध्यांचल (डिस्कॉम) अपने समस्त विद्युत उपभोक्ताओं से यह अपील करता है कि इस वर्ष 100 प्रतिशत सरचार्ज माफी के साथ ओ0टी0एस0 योजना में मूलधन में छूट तथा विद्युत चोरी जैसे प्रकरणों में भी विशेष छूट प्रदान की जा रही है। जिसका लाभ लेने के लिये अपना रजिस्ट्रेशन कराकर योजना की आकर्षक छूट का लाभ उठायें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |