Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

कन्नौजः मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 के तहत महिलाओंध्बालिकाओं को किया गया जागरूक


कन्नौज। बालिकाओं को विभिन्न उपयोगी हेल्पलाइन नम्बरों शासन द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, प्रदेश शासन द्वारा महिलाओंध्बालिकाओं के सुरक्षार्थ व स्वालंबन हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान (फेज-5.0) के तहत पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के निर्देशन मे मिशन शक्तिध्एन्टीरोमियो टीम द्वारा सराफा मार्केट व भीड़भाड़ वाली जगहों पर महिलाओंध्बालिकाओं को महिला संबंधी होने वाले अपराधों की रोकथाम हेतु बालिकाओं ध् महिलाओं को जागरूक किया गया व महिला संबंधी सभी हेल्पलाइन नंबर 1090, 112, 181, 1930, 1076,1098 के बारे मे जानकारी दी गई।

जनपद के समस्त थानों पर तैनात मिशन शक्तिध्एन्टीरोमियों टीम द्वारा निरन्तर अपने अपने अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत भ्रमण शील रहकर विभिन्न भीड़भाड़ वाले स्थानों बाजार मंदिर मे मिशन शक्ति नारी सुरक्षा नारी सम्मान व साइबर संबंधित अपराध के बारे मे अवगत कराया। उन्हें किसी भी प्रकार की पुलिस सहायता हेतु वीमेन पावर लाइन 1090 व न्च्112 व ऑपरेशन कवच व 181 महिला हेल्पलाइन व 1076  मुख्यमंत्री हेल्पलाइन व 1098 चाइल्ड लाइन व 155260 व 1930 साइबर क्राइम अपराध के बारे मे बताया गया व अन्य कानूनी जानकारी दी और बालिकाओंध्महिलाओं को जागरूक किया गया।समस्त थानों पर गठित महिला सुरक्षा दल द्वारा ग्रांम चैपाल बाजारों मे आयोजित कार्यक्रम मे महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ जुड़ कर उन्हें सशक्त एवं सुरक्षित वातावरण देने का प्रयास किया जा रहा है साथ ही महिलाओं एवं बालिकाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबर- वूमेन पॉवर लाइन-1090, पुलिस आपातकालीन सेवा-112, एम्बुलेंस सेवा-108, चाइल्ड लाइन-1098, स्वास्थ्य सेवा-102, महिला हेल्पलाइन-181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076 तथा सार्थक और सकारात्मक चर्चा कर गुड टच बैड टच के बारे मे घरेलू हिंसा के बारे मे साइबर अपराधों के बारें मे साइबर हेल्पलाइन-1930 आदि सहित कानूनी प्रावधानों एवं उनके अधिकारों इत्यादि के बारें मे चर्चा करते हुए शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं के विषय मे जानकारी देते हुए पम्पलेट प्रदान कर जागरूक किया गया।

साथ ही थाना स्थानीय पर नवस्थापित मिशन शक्ति केन्द्र का कार्य उद्देश्य उपलब्ध करायी जाने वाली सेवाओं के सम्बन्ध में जानकारी दी गई।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |