'दिल्ली क्राइम सीजन 3' का ट्रेलर रिलीज
November 04, 2025
मोस्ट अवेटेड क्राइम थ्रिलर सीरीज दिल्ली क्राइम सीजन 3 का ट्रेलर रिलीज हो गया है. एक बार फिर एक्ट्रेस शेफाली शाह डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी के किरदार में वापसी कर रही हैं. इस बार वो एक नए केस की इन्वेस्टिगेशन करेंगी जिसमें उनका सामना बड़ी दीदी (हुमा कुरैशी) से होने वाला है. इस बार DCP वर्तिका चतुर्वेदी और उनकी टीम मानव तस्करी जैसे संगीन अपराध का पर्दाफाश करेगी.
तनुज चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी दिल्ली क्राइम सीजन 3 नेटफ्लिक्स पर 13 नवंबर 2025 को रिलीज की जाएगी. सीरीज में शेफाली शाह और रसिका दुग्गल एक बार फिर लौट रहे हैं. वहीं हुमा कुरैशी भी इस बार सीरीज में नजर आएंगी जो कि लीड विलेन का रोल करने वाली हैं. इसके अलावा राजेश तैलंग, जया भट्टाचार्य, अनुराग अरोड़ा, सयानी गुप्ता, मीता वशिष्ठ, केली दोरजी और अंशुमान पुष्कर भी दिल्ली क्राइम सीजन 3 की स्टार कास्ट का हिस्सा हैं.
