अमेठीः पत्रकारिता व उत्कृष्ट समाज सेवा मे दिलीप सिंह ने बढाया जिले का मान! विशिष्ट अतिथि सम्मान से नवाजा गया
July 18, 2025
अमेठी। लखनऊ के प्रतिष्ठित पांच सितारा होटल सेलेस्टियल मैनोर में आयोजित समाज सेवी और पत्रकारों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में जिले के चर्चित समाज सेवी और पत्रकार दिलीप सिंह को विशिष्ट अतिथि के सम्मान से सम्मानित किया गया। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में वहां की प्रतिष्ठित स्वयं सेवी संस्था माँ गायत्री जन सेवा संस्थान और नीशू वेल्फेयर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में ओमेक्स न्यू हजरत गंज के एक होटल में जनशक्ति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश के नामी गिरामी पत्रकारों और समाज सेवा के कार्यों में निरंतर अपना योगदान देने वाले समाज सेवीयों को प्रदेश के उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। माँ गायत्री जन सेवा संस्थान के अध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह और नीशू वेल्फेयर फाउंडेशन की अध्यक्षा गुंजन वर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम निरंतर कई वर्षों से आयोजित कर प्रदेश के समाज सेवा में कार्य कर रहे,पत्रकारिता में अपना योगदान देने वाले और क्षेत्र की सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मियों को यथोचित सम्मान प्रदान कर उनका मनोबल बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम में प्रदेश भर से कई नामी गिरामी समाज सेवी और पत्रकार शामिल हुए। मुख्य अतिथि दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि आयोजन मंडल द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व आई जी आर के चतुर्वेदी, मुकेश बहादुर सिंह,संतोष श्रीवास्तव नीलांश वाटर पार्क,मनोज सिंह चैहान,रोली,मोनालिसा,चिंतामणि मिश्र, दुर्गेश प्रताप सिंह,कुंवर दिनेश प्रताप सिंह चैहान,राम सिंह आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मशहूर एंकर प्रदीप शुक्ल ने किया।