टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव के पिता करोड़ों के मालिक, हर महीने होती है लाखों की कमाई
July 11, 2025
गुरुग्राम की पूर्व टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई. आरोपी पिता दीपक यादव ने पुलिस के सामने गुनाह कुबूल कर लिया है. दावा किया जा रहा है कि दीपक ने हत्या के कारण का भी खुलासा किया है. इस बीच दीपक के एक दोस्त ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक दीपक करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं और महीने लाखों रुपए की कमाई भी करते हैं.
एक खबर के मुताबिक आरोपी दीपक यादव के वजीराबाद गांव के एक दोस्त ने कई खुलासे किए हैं. इन खुलासों के बाद दीपक के बयान पर सवाल उठ रहा है. दीपक के दोस्त ने दावा किया है कि उसके पास गुड़गांव में कई संपत्तियां हैं. उसने कहा, ''इन संपत्तियों से हर महीने 15 से 17 लाख रुपए किराया आता है. दीपक के पास लाइसेंसी रिवॉल्वर थी. इसका लाइसेंस लेना आम आदमी के लिए आसान नहीं है. गुरुग्राम में आलीशान कोठी है. ऐसे में कोई क्यों कहेगा कि दीपक अपनी बेटी के पैसे पर पल रहा है.''
दीपक के दोस्त ने दावा करते हुए कहा कि वह बहुत सुलझा हुआ व्यक्ति है. उसने राधिका को टेनिस सिखाने पर बहुत मेहनत की थी. उसने पढ़ाई तक छुड़वा दी. दीपक के दोस्त ने कहा कि उसने बेटी को 2-2 लाख रुपए के रैकेट दिलाए थे, जिससे वह टेनिस और बेहतर ढंग से खेल सके. वह अपनी बेटी को बहुत मानता था
दीपक यादव ने पुलिस से कहा था कि उसे लोगों के ताने सुनने पड़ते थे. उसने कहा था कि लोग उसे बेटी की कमाई पर पलने को लेकर बहुत सुनाते थे और इसी वजह से राधिका की हत्या कर दी, लेकिन दीपक के दोस्त के बयान के मामला नया मोड़ ले सकता है. उसके दोस्त ने यह भी दावा किया कि मामला टेनिस या टेनिस एकेडमी का नहीं है. हत्या का कारण निजी हो सकता है.