Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

छांगुर की करोड़ों की आलीशान कोठी में क्या-क्या मिला, जानिए


धर्मांतरण के काले धंधे में लिप्त जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के आलीशान कोठी पर योगी सरकार का नॉनस्टॉप बुलडोजर एक्शन तीसरे दिन भी जारी है। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में 8 जुलाई से शुरू हुए इस कार्रवाई में अब तक छांगुर बाबा की कोठी का करीब 60% हिस्सा जमींदोज कर दिया गया है। शेष हिस्से को आज और कल तक पूरी तरह ध्वस्त करने की योजना है। इस बीच, उत्तर प्रदेश ATS की टीम लखनऊ जेल पहुंची है, जहां छांगुर बाबा और उसकी सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन को 7 दिन की रिमांड पर लिया गया है। ATS अब दोनों से धर्मांतरण नेटवर्क और विदेशी फंडिंग के बारे में पूछताछ करेगी। बता दें कि छांगुर की कोठी पर कई ऐसी चीजें मिली हैं, जो बताती हैं कि ये अय्याशी का अड्डा था।

छांगुर बाबा की 3 बीघे में फैली इस आलीशान कोठी में 40 कमरे, 10 सीसीटीवी कैमरे, और 2 शो रूम थे। जांच में कोठी के भीतर कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। कोठी में एक मिनी पावर हाउस मिला, जिसमें 30 बैट्री और 5 लाख की लागत वाले 2 जनरेटर थे, जो पूरे भवन को बिजली की आपूर्ति करते थे। इसके अलावा, 500 मीटर लंबी निजी सड़क कोठी तक पहुंचने के लिए बनाई गई थी। कोठी से विदेशी ब्रांड के मसाज ऑयल, एंटी-एलर्जी और एंटी-बायोटिक दवाएं, विदेशी नस्ल का घोड़ा, और 6 जर्मन शेफर्ड कुत्ते भी बरामद हुए हैं। बाथरूम में विदेशी ब्रांड के सामान मिले, जो छांगुर बाबा की ऐशोआराम की जिंदगी को दर्शाते हैं।

जांच में पता चला है कि छांगुर बाबा इस कोठी से ही धर्मांतरण का जाल बुनता था। कोठी उसकी महिला मित्र नीतू उर्फ नसरीन के नाम पर थी, जिसका धर्मांतरण छांगुर ने ही कराकर उसे नसरीन नाम दिया था। नसरीन इस रैकेट की मास्टरमाइंड थी, जो गरीब हिंदू परिवारों को निशाना बनाती थी। वह छांगुर बाबा के चमत्कार का झांसा देकर लोगों को अपने जाल में फंसाती थी। आर्थिक मदद और इलाज का वादा देकर हिंदू परिवारों को छांगुर से मिलवाया जाता था, जहां उनका धर्मांतरण कराया जाता था। ATS की जांच में खुलासा हुआ है कि छांगुर बाबा ने अब तक लगभग 1500 हिंदुओं का धर्मांतरण कराया। उसका नेटवर्क मुंबई से लेकर दुबई तक फैला हुआ था।

छांगुर बाबा की कोठी में 2041 वर्ग फीट का अवैध निर्माण था। बुलडोजर कार्रवाई में पहले दिन 1000 वर्ग फीट, दूसरे दिन 500 वर्ग फीट, और अब बाकी 500 वर्ग फीट हिस्सा ध्वस्त किया जाना बाकी है। योगी सरकार के इस सख्त एक्शन से धर्मांतरण के इस काले धंधे को बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने छांगुर बाबा और नसरीन को 7 दिन की रिमांड पर भेजा है। नसरीन पर 'ब्रेनवॉश मॉडल' के जरिए लोगों को धर्मांतरण के लिए उकसाने का आरोप है। अब इस मामले में विदेशी फंडिंग और इस नेटवर्क के अन्य कड़ियों की जांच की जा रही है। ATS की पूछताछ में धर्मांतरण नेटवर्क के और बड़े खुलासे होने की उम्मीद है। इस मामले में विदेशी फंडिंग की जांच भी तेज कर दी गई है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |