आईपीएल फाइनल का ‘भूल चूक माफ़’ की कमाई पर पड़ा असर
June 04, 2025
राजकुमार राव और वामिका गब्बी की लेटेस्ट रिलीज रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा ‘भूल चूक माफ़’ बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है. 23 मई को रिलीज़ होने के बाद से करण शर्मा द्वारा निर्देशित इस टाइम-लूप स्टोरी को पूरे देश के दर्शकों से प्यार मिल रहा है. हालांकि दूसरे मंगलवार को इस फिल्म की कमाई में काफी गिरावट देखने को मिली है. चलिए यहां जानते हैं ‘भूल चूक माफ़’ ने रिलीज के 12वें दिन कितना बिजनेस किया है?
‘भूल चूक माफ़’ ने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से ज्यादा अच्छा परफॉर्म किय़ा है. थिएटर और ओटीटी विवाद में फंसने के बाद लग रहा था कि ये बॉक्स ऑफिस पर धमाल नहीं मचा पाएगी. रिलीज के पहले दिन इसकी शुरुआत थोड़ी धीमी रही लेकिन फिर वीकेंड पर इसने ऐसी रफ्तार बढ़ाई की हर कोई हैरान रह गए. अपने पहले हफ्ते में इसने खूब नोट छापे और दूसरे वीकेंड पर भी इसका कारोबार जबरदस्त रहा. लेकिन दूसरे मंडे को इसकी कमाई का ग्राफ गिरना शुरू और दूसरे मंगलवार को आईपीएल 2025 के फाइनल की वजह से इसके कलेक्शन पर काफी असर पड़ा और इसके कलेक्शन में भारी गिरावट दर्ज की गई
‘भूल चूक माफ़’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए दूसरा हफ्ता चल रहा है. इस दौरान फिल्म ने अपने 50 कोरड़ की लागत वसूल कर मुनाफा भी कमा लिया है. अब ये ओटीटी पर धमाल मचाने आ रही है. बता दें कि ‘भूल चूक माफ़’ 6 जून को ओटीटी के दिग्गज प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी. देखने वाली बात होगी कि सिनेमाघरों में शानदार परफॉर्म करने के बाद ‘भूल चूक माफ़’ को ओटीटी पर कैसा रिस्पॉन्स मिलता है.
‘भूल चूक माफ़’ की स्टार कास्ट की बात करें तो करण शर्मा द्वारा निर्देशिक इस फिल्म में राजकुमार राव, वामिका गब्बी, संजय़ मिश्रा, जाकिर हुसैन, सीमा पाहवा और रघुवीर यादव ने अहम भूमिका निभाई है.
