Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

पीलीभीतः सुनगढ़ी में स्थित हनुमान मंदिर में हिंदू महासभा ने किया हनुमान चालीसा पाठ


पीलीभीत। ज्येष्ठ माह के पहले बड़े मंगल के शुभ अवसर पर जिले के थाना सुनगढ़ी में स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में भक्ति और श्रद्धा का अनुपम संगम देखने को मिला। इस अवसर पर हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया, जिसके बाद भगवान हनुमान की विशेष पूजा-अर्चना और आरती का आयोजन किया गया। इस धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में स्थानीय भक्तों ने भी हिस्सा लिया, जिससे मंदिर परिसर भक्ति के रंग में सराबोर हो उठा।  हिंदू धर्म में ज्येष्ठ माह के प्रत्येक मंगलवार को बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल के रूप में मनाया जाता है, जो भगवान हनुमान को समर्पित होता है। मान्यता है कि इस दिन बजरंग बली की पूजा-अर्चना करने से भक्तों के सभी संकट दूर होते हैं और जीवन में सुख, शांति व समृद्धि का आगमन होता है। इस साल का पहला बड़ा मंगल 13 मई को पड़ा, जिस पर मंगलवार शाम को सुनगढ़ी थाने में स्थित मंदिर परिसर में हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ का आयोजन हुआ, जिसमें हिंदू महासभा के दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ-साथ स्थानीय श्रद्धालु भी शामिल हुए। हनुमान चालीसा के पाठ के दौरान मंदिर परिसर में जय हनुमान और जय श्री राम के जयघोष गूंजते रहे, जिसने वातावरण को और अधिक भक्तिमय बना दिया। चालीसा, पूजन के बाद भव्य आरती का आयोजन हुआ, जिसमें सभी भक्तों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। हनुमान चालीसा पाठ से थाने का माहौल भक्तिमय हो गया। आरती के पश्चात मंदिर परिसर में उपस्थित भक्तों को प्रसाद का वितरण किया गया। हिंदू महासभा के जिला अध्यक्ष ने इस अवसर पर कहा कि बड़ा मंगल भगवान हनुमान की कृपा प्राप्त करने का विशेष दिन है। हमारा संगठन हर वर्ष इस अवसर पर सामूहिक पूजा और हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन करता है ताकि समाज में एकता और भक्ति का संदेश प्रसारित हो। हिंदू महासभा के जिला महामंत्री मयंक जायसवाल ने कहा कि बड़ा मंगल केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि सामाजिक समरसता और सेवा का भी प्रतीक है। हमारा प्रयास है कि इस अवसर पर अधिक से अधिक लोगों को भगवान हनुमान का आशीर्वाद प्राप्त हो और समाज में सकारात्मकता का प्रसार हो। वहीं युवा जिला महामंत्री आयुष सक्सेना ने बताया कि अगले बड़े मंगलवार 20 मई को सुनगढ़ी तिराहे पर स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पर हनुमान चालीसा पाठ, पूजन एवं आरती का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सभी से अपील की कि आप सभी भी पहुंचकर हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त करें। पूजन के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा, जिलाध्यक्ष पंडित पंकज शर्मा, जिला महामंत्री मयंक जायसवाल, युवा जिलाध्यक्ष गौरव शर्मा, युवा जिला महामंत्री आयुष सक्सेना, नगर अध्यक्ष सुनील कश्यप, प्रेम सागर शर्मा, सर्वेश कुमार, हरिओम मिश्रा, सुमित पाठक, जितेंद्र मौर्य, राहुल देव, बॉबी चैधरी, नरेंद्र श्रीवास्तव, अरुण मिश्रा, कृष्णा साहनी, अजय शर्मा, दीपक राजपूत, प्रमोद कश्यप, हिरदेश कुमार, अनिल कुमार, लवी सिंह, हनी कश्यप, सनी कश्यप, महिला जिला महामंत्री कविता वंशवाल, नगर अध्यक्ष सुमन कश्यप, स्वाति मिश्रा, भगवंती देवी आदि सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |