'बॉर्डर 2' के लिए सनी देओल ने वसूली मोटी रकम, वरुण-दिलजीत को मिले इतने करोड़
May 15, 2025
सनी देओल इन दिनों 'जाट' में पर्दे पर नजर आ रहे हैं. 'जाट' के बाद भी एक्टर के पास बड़ी फिल्मों की लाइन लगी है. इनमें से एक 'बॉर्डर 2' भी है जो कि साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म 'बॉर्डर' का सीक्वल है.
'बॉर्डर 2' अगले साल गणतंत्र दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म 23 जनवरी को पर्दे पर आएगी. इस फिल्म के लिए लीड एक्टर सनी देओल ने मोटी रकम वसूल की है. वहीं बाकी कलाकारों को भी अच्छी-खासी रकम बतौर फीस मिली है.
सनी देओल 'बॉर्डर' में भी थे और अब से 29 साल बाद लौट रही इस फिल्म के सीक्वल 'बॉर्डर 2' में भी नजर आएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गदर 2 जैसी ब्लॉकबस्टर देने के बाद एक्टर ने अपनी फीस भी बढ़ा ली है. सनी देओल ने 'बॉर्डर 2' के लिए मेकर्स से 50 करोड़ रुपए वसूल किए हैं.
वरुण धवन पहली बार सनी देओल के साथ पर्दे पर नजर आने वाले हैं. वे 'बॉर्डर 2' में एक फौजी के रोल में नजर आने वाले हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो वरुण फिल्म में परमवीर चक्र विजेता मेजर होशियार सिंह दहिया का किरदार अदा करेंगे. इस रोल के लिए एक्टर ने 8 से 10 करोड़ रुपए की फीस ली है.
एनिमल, पुष्पा 2 और छावा जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देने के बाद रश्मिका मंदाना की डिमांड में भारी इजाफा हुआ है. हालांकि 'बॉर्डर 2' के लिए उन्हें कोई बहुत मोटी फीस नहीं मिली है. एक्ट्रेस ने 3 करोड़ रुपए लिए हैं.
सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ भी 'बॉर्डर 2' का हिस्सा हैं. इस फिल्म के लिए एक्टर को 4-5 करोड़ रुपए मिले हैं. फिल्म में परमवीर चीमा भी अहम रोल निभाते नजर आएंगे जिसके लिए उन्हें 50 से 80 लाख रुपए अदा किए गए हैं. इसके अलावा सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी भी नजर आएंगे जिनकी फीस को लेकर कोई जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है. बता दें कि सुनील शेट्टी 'बॉर्डर' का हिस्सा थे.