अमेठीः ऑनलाइन के जरिए सफाई कर्मी ने चार साल में कमाया 21लाख से अधिक की धनराशि! डीपीआरओ ने कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन में मांगा साक्ष्य सहित जवाब
May 15, 2025
अमेठी। गांव की साफ सफाई के लिए तैनात सफाई कर्मी ने फोन पे आदि ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के जरिये चार साल में 21 लाख से अधिक की धनराशि अर्जित कर लिया है। मामला सामने आने पर डीपीआरओ ने कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन में साक्ष्य सहित जवाब मांगा है। मुख्यमंत्री शिकायत पोर्टल पर धौरहरा गांव निवासी एसबी सिंह ने पोर्टल पर साक्ष्य सहित सफाई कर्मी कामता प्रसाद की गई अनियमितता की शिकायत किया है। शिकायत कर्ता द्वारा उपलब्ध कराए गए सक्षु का परीक्षण करने पर शिकायत सही मिली है। इसके पूर्व में भी आरोपी सफाई कर्मी ने अपने सहकर्मी से ऑनलाइन मोबाइल फोन पर वेतन स्लिप आदि लेने के मामले में निलंबित किया गया है। इस दौरान उसकी दूसरी शिकायत सामने आ गई है। शिकायत कर्ता ने साक्ष्यों के आधार पर दर्शाया है कि सफाई कर्मी ने अपने बचत खाता संख्या 3225747808 सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया गौरीगंज में वर्ष 2021 से 2024 तक फोन पे,पेटीएम व अन्य इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से धन प्राप्त किया है। जो 21 लाख 39 हजार 092 रुपये की धनराशि है। शिकायत में दिए गए साक्ष्य का परीक्षण करने पर बैंक खाते में अधिकांश धनराशि इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से प्राप्त मिला है।परीक्षण के दौरान उक्त धनराशि संदिग्ध मिली है। इस पर जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार त्यागी ने कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन में साक्ष्य सहित प्रत्येक ट्रांजेक्शन के स्थिति स्पष्ट करने का आदेश दिया है। स्थिति स्पष्ट न करने पर शिकायत को सही मानते हुए बिधिक कार्रवाई शुरू कर प्रथम सूचना दर्ज कराए जाने की चेतावनी दिया है। साथ ही प्रख्यापित अनुशासनिक कार्रवाई में भी इसे सम्मलित करने को कहा है।