सम्पादक के बारे में

दैनिक विधान केसरी समाचार पत्र की स्थापना उत्तर प्रदेश में विदुर नगरी के नाम से पहचान रखने वाले जनपद बिजनौर से वर्ष 2007 में ग्रामीण परिवेश में पले-बढ़े विनेश ठाकुर द्वारा अपने संयुक्त परिवार के सहयोग से की गयी। जनपद बिजनौर के थाना किरतपुर क्षेत्र में पडने वाले सूदूरवर्ती ग्राम भरेकी में श्री चन्द्रपाल सिंह एवं श्रीमति लीलावती के घर 10 नवम्बर 1966 को जन्मे विनेश ठाकुर में शिक्षा के समय से ही समाज सेवा का जज्बा रहा, जिस कारण राजनीतिक दलों से भी जुड़ाव रखा, लेकिन सिद्धान्तविहीन राजनीति जल्दी से समझ में आ जाने के कारण पत्रकारिता का जज्बा पैदा हुआ और करीब 5 वर्ष विभिन्न समाचार पत्रों में काम करके वर्ष 2007 में  चार पेज के विधान केसरी समाचार पत्र का दैनिक प्रकाशन शुरू किया तथा संयुक्त परिवार की बदौलत विधान केसरी का वर्ष 2009 में आठ पेज तथा वर्ष 2012 में 12 पेज का ही नहीं बल्कि फोर कलर प्रकाशन शुरू हो गया।

इतना ही नहीं विधान केसरी की निडर व निष्पक्ष पत्रकारिता के चलते दिन-प्रतिदिन मिले पाठकों के सहयोग व आलोचकों की आलोचनाओं की बदौलत विधान केसरी ने 1 जनवरी 2013 को मुरादाबाद के मिलन विहार में अपनी फोर कलर वैब यूनिट लगाकर  मुरादाबाद, लखनऊ संस्करण भी शुरू कर दिया। उद्घाटन समारोह में घोषणा की और कहा कि पांच साल में राज्य मुख्यालय लखनऊ से विधान केसरी के लखनऊ संस्करण का शुभारंभ होगा जो पांच से पहले ही पच्चीस अप्रैल2017 को अपनी वैब यूनिट लगाकर शुरू कर दिया जिसका उद्घाटन उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य,विधि एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक, पंचायत राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी, एवं दक्षिण काली सिद्ध पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद, जगद्गुरु शंकराचार्य राजराजेश्वर आश्रम की मौजूदगी में मां श्री मती लीला वती द्वारा किया गया तथा भविष्य में  दिल्ली में यूनिट लगाने की योजना है।

विधान केसरी के फर्श से अर्श पर पहुंचाने में विधान केसरी के संस्थापक विनेश ठाकुर के साथ-साथ उनकी पत्नि सरोज ठाकुर, छोटे भाई मंजेश ठाकुर, सनेश ठाकुर, बडे़ बेटे राहुल ठाकुर व छोटे बेटे अरूण ठाकुर का विशेष योगदान रहा। इनके अलावा विनेश ठाकुर से ठीक छोटे भाई नरेश ठाकुर, सुरेश ठाकुर, संजीव ठाकुर के साथ-साथ नरेश ठाकुर की पत्नि गुडिया ठाकुर, सुरेश ठाकुर की पत्नि बबीता ठाकुर, संजीव ठाकुर की पत्नि नीरू ठाकुर, मंजेश ठाकुर की पत्नि गीता ठाकुर, सनेश ठाकुर की पत्नि मोनिका ठाकुर का भी सराहनीय योगदान रहा। आज बडे़ बेटे राहुल ठाकुर की पत्नि अंशु ठाकुर, भतीजे अनुज ठाकुर व आशू ठाकुर, रोहित ठाकुर का भरपूर सहयोग मिल रहा है।संस्थापक विनेश ठाकुर के अनुसार भाईयों के बच्चे नेहा, नीशु, आशु, रूची लक्ष्मी, रोहित, मोहित, साक्षी, सृष्टी (किट्टू), अंकुश, जतिन व पोते अरनव, प्रखर व पोती मुद्रा तथा एक बेटी पूजा ठाकुर का भी भरपूर सहयोग है।जो लखनऊ में सिविल सेवा की कोचिंग में लगी है ।

कुल मिलाकर विधान केसरी के 38 सदस्य संयुक्त परिवार का विशेष योगदान है, जो विभाजित परिवारों के लिए प्रेरणा स्रोत भी बन सकता है। संयुक्त परिवार व अपने तीन सौ रिपोर्टरों के सहारे विधान केसरी जिस तेजी के साथ लाखों पाठकों तथा सत्तर जिलों में मजबूत पकड बनाने में कामयाब हुआ है, अगले 5 वर्षों में अपने 10 संस्करण व करोड़ों पाठकों के बीच देश-विदेश में अपनी मजबूत पहचान बनाने में कामयाब होगा।कुल मिलाकर विधान केसरी के सफल प्रकाशन के पीछे विनेश ठाकुर की माता जी श्रीमति लीलावती का आर्शीवाद वरदान साबित हो रहा है जिस कारण इसके संस्थापक विनेश ठाकुर किसी देवी-देवता की नहीं केवल अपनी मां की पूजा करते हैं लेकिन दुर्भाग्य से उनके पिता श्री चन्द्रपाल सिंह का आर्शीवाद उनके उपर नहीं रहा और वह स्वर्ग सिधार गये। काश आज वो विधान केसरी को स्वंय पढकर विधान केसरी परिवार की पीठ थपथपा पाते।और अपने श्रीमुख से एक बार भी कह पाते की मेरा नालायक बेटा लायक बन गया।खैर अगले सफर की तैयारी में है और देखते हैं ईश्वर अपने पास बुलाने से पहले कहा तक ले जाता है।

पारिवारिक पृष्ठभूमि
सम्पादक व प्रबंध निदेशकः- विनेश ठाकुर उम्र 52 वर्ष, पत्नि सरोज ठाकुर उम्र 50 वर्ष, पिता का नाम श्री चन्द्रपाल सिंह, माता का नाम श्रीमती लीलावती, छह भाई नरेश ठाकुर उम्र 48 वर्ष पत्नी गुड़िया ठाकुर, सुरेश ठाकुर उम्र 45 वर्ष पत्नि बबीता ठाकुर, संजीव ठाकुर उम्र 42 वर्ष पत्नी नीरू ठाकुर, मंजेश ठाकुर उम्र 37 वर्ष पत्नी गीता ठाकुर, सनेश ठाकुर उम्र 30 वर्ष पत्नि मोनिका ठाकुर व एक बहन बीना ठाकुर उम्र 46 वर्ष, दो पुत्र राहुल ठाकुर उम्र 27 वर्ष, अरुण ठाकुर उम्र 25 वर्ष, एक पुत्री पूजा ठाकुर उम्र 21वर्ष।

प्रेरणा स्रोत

जन नायक कर्पूरी ठाकुर पूर्व मुख्यमंत्री बिहार प्रदेश

प्रिय नारा- जो लोग जमाने की ठोकरों में पलते हैं एक दिन जमानेे का रूख वही बदलते हैं।
प्रिय रंग- नीला, प्रिय खाना-दाल चावल रोटी, प्रिय रिश्ता-माँ, मुख्य शौक- संयुक्त परिवार का साथ, उद्देश्य- समाज सेवा
विनेश ठाकुर
सम्पादक दैनिक विधान केसरी
स्थाई पताः- 108/60 आवास विकास कालोनी
बिजनौर उत्तर प्रदेश- 246701
मुरादाबाद पता- विधान केसरी प्रेस मिलन विहार मुरादाबाद। 244001
लखनऊ पता- विधान केसरी प्रेस जी126 फेज 2 ट्रांसपोर्ट नगर कानपुर रोड लखनऊ 226012
मौबः-8954600000,7895233333, लखनऊ फोन फैक्स 0522 4242762 /मुरादाबाद फोन व फैक्स 0591-2486707