रायबरेलीः जब डलमऊ की धरती पर गरजे थे मुलायम दद्दा, समाजवादियों ने जताया नेताजी के निधन पर शोक

विधान केसरी समाचार

डलमऊ/रायबरेली। देश के पूर्व रक्षामंत्री , उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का लंबी बीमारी के बाद गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। सबके दिलों में नेताजी के नाम से राज करने वाले मुलायम सिंह यादव ने डलमऊ का भी दौरा किया था। 1987-88 में किसानों द्वारा पूरे प्रदेश मे धरना प्रदर्शन किया जा रहा था, डलमऊ में भी तत्कालीन समाजवादी नेता राजाराम भारती, रामनारायण रमण व अन्य समाजवादी नेताओ की अगुवाई में धरना प्रदर्शन किया गया, प्रदर्शन के दौरान पुलिस से झड़प के बाद आंदोलन कर रहे नेताओ व कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज हुआ जिसमें कई कार्यकर्ता चोटिल हुए जिसके बाद ही मुलायम सिंह ने डलमऊ में बड़ी जनसभा करते हुए कहा था कि जो पुलिस आज यहां किसानों मजलूमो पर लाठी बरसा रही है कहीं उनके घर के पिता भी किसान रूप में इस आंदोलन में शामिल जरूर होंगे, उन्होंने डलमऊ के कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर शांतिपूर्ण ढंग से अपनी बात रखने पर जोर दिया था। नम आंखों से नेताजी मुलायम सिंह के बारे मे बताते हुए वरिष्ठ साहित्यकार राजनारायण ष्रमणष् ने कहा की ष्दद्दाष् अपने आप मे एक युग थे और एक युग का अंत होना अपूर्णीय क्षति है। 1999 में भी लोकसभा चुनाव के पहले मुलायम सिंह ने डलमऊ का दौरा कर चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया था।

नेताजी मुलायम सिंह के निधन पर युवा समाजवादियों शुभम लोहिया, अखिलेश यादव प्रधान,राजेन्द्र यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य, कमलेश यादव प्रधान, दीनशाह गौरा ब्लाक प्रभारी अशोक मिश्रा, बबलू बीडीसी, राजेश तिवारी , अनिल मिश्रा , रामबरन, जमुना प्रसाद, महेश, अविनाश मिश्रा, निक्कू, टिन्नी मिश्रा आदि ने भी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।