मेरठ: विम्स मल्टीस्पशियलिटी हॉस्पीटल में मिर्गी के दौरे का शत्-प्रतिशत सफलतम उपचार

विधान केसरी समाचार

मेरठ । वेंक्टेश्वरा समूह के लिए आज का दिन फिर उपलब्धि भरा रहा। वेंक्टेश्वरा समूह के मल्टीस्पशियलिटी हॉस्पीटल विम्स के मेडिसिन विभाग के चिकित्सको ने एक माह पूर्व बेसुध एवं बेहोशी की हालत में गम्भीर रूप से ’’इपिलेप्सी (मिर्गी) से जूझ रही बाईस वर्षीय युवती अन्जना को बिल्कुल ठीक करके आज हॉस्पीटल से डिस्चार्ज कर दिया। वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि ने इस बीमार युवती का उपचार करने वाले डाक्टर्स की टीम की पीठ थपथपाते हुए उनको बुके देकर सम्मानित किया।

इस सफल उपचार के बारे में विस्तार से जानकारी देते विम्स के मेडिसीन विभाग के वरिष्ठ फिजीशियन डॉ0 मानिक त्यागी ने बताया कि सामान्यतः लोग मिर्गी को गम्भीरता से नहीं लेते है। यदि समय रहते सही जाँच करा कर उपचार नहीं लिया जाये, तो यह जानलेवा साबित होती है। जिसमें दिमाग के कई हिस्सो का शरीर के दूसरे अंगो से सम्बध विच्छेद हो जाता है। यह अन्जना नाम की युवती पिछले छः माह से किसी झोलाछाप डाक्टर्स से उपचार करा रही थी जिससे यह पूरी तरह पेरालाईज होने की कगार पर थी। विम्स में सभी लाईलाज असाध्य रोगो का प्रभावी उपचार उपलब्ध है। समूह चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि ने उपचार कर रहे चिकित्सको की पीठ थपथपाते हुए प0उ0प्र0 के लोगो को सस्ती एवं विश्वसनीय चिकित्सीय एवं स्वास्थ्य सेवाओ की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।

इस सफल उपचार करने वाली डाक्टर्स की टीम में डॉ0 मानिक त्यागी, डॉ0 भूपेश, डॉ0 अजय चैधरी, डॉ0 धीरज सिंह, डॉ0 शहनवाज आदि लोग रहे।

टीम में बधाई देने वालो में कुलपति डॉ0 पी0के0 भारती, एम0एस0 डॉ0 एन0के0 कालिया, हॉस्पीटल प्रबन्धक एम0ए0 चैधरी, डॉ0 प्रताप सिंह, अलका सिंह, डॉ0 इकराम ईलाही, डॉ0 बी0एन0 सिंह, डॉ0 शाहिद मीर, डॉ0 अवधेश शर्मा, डॉ0 वारिस बिलाल, डॉ0 बी0वी0 वोरा, अरूण गोस्वामी, एस0एस0 बघेल, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।